इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में ऐसे कम डायरेक्टर हैं जिनकी हर फिल्म बड़ी सुपरहिट हो. वो भी बेहद कम उम्र में यह कमाल कर पाना तो हर किसी के बस की बात नहीं. लेकिन इन दिनों एक यंग डायरेक्टर का नाम देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है. वह नाम है Atlee, जिन्होंने शाहरुख़ खान के साथ अपने करियर की ही नहीं देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म जवान बना डाली है. यह फिल्म अब दुनिया भर में छाई हुई है. लेकिन Atlee कुमार ऐसा कमाल पहले भी कर चुके हैं.
Atlee ने 5 फिल्म बनाई और पांचों ब्लॉकबस्टर
महज 36 साल की उम्र और 10 साल के छोट से फिल्म करियर में बड़े बड़े कारनामे करने वाले Atlee Kumar इन दिनों दुनिया भर में छाये हुए हैं. इसकी वजह है Jawan फिल्म जिसने रिलीज के साथ ही सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. फिल्म ने महज 5 दिन में वर्ल्डवाइड 535 करोड़ की कमाई के साथ नया इतिहास रच दिया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं, एटली को ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बनाने में महारत हासिल है. हालांकि यह पहला मौका है जब उनकी कोई फिल्म पूरे देश में रिलीज हुई है. Atlee तमिल सिनेमा के यंग डायरेक्टर हैं. वह अब तक विजय थलापति के साथ 4 फिल्म बना चुके हैं. यह चारों ही तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं. एटली ने 2013 में फिल्म राजा रानी से शुरुआत की थी. यह भी सुपरहिट रही थी. इसके बाद 10 साल में पांच फिल्म बनाई जिसमे जवान भी शामिल है. पाँचों ब्लॉकबस्टर रहीं.
Atlee का असली नाम और उनकी फिल्मोग्राफी
आपको बता दें कि, जवान फिल्म बनाने के बाद एटली देश भर के साथ दुनिया में भी फेमस हो गए हैं. उनका असली नाम अर्जुन कुमार है जिन्हे लोग Atlee के नाम से जानते हैं. वह इससे पहले तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति के साथ मार्शल, टेहरी, बिगिल, राजा रानी बना चुके हैं.
अब उनकी पहली Pan इण्डिया फिल्म जवान आई है. अपने 10 साल के इस छोटे से करियर में Atlee ने बहुत बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं. यह रिकॉर्ड बनाना हर डायरेक्टर के बीएस की बात नहीं. या इतना लकी कोई नहीं हो पाता जिसकी सभी फिल्म ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट हो जाएँ. फिलहाल वह जवान की ऐतिहासिक सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. अब दुनिया भर में उनका नाम हो गया है.