कहते हैं न.. जब दो दिग्गज लोग एक साथ आते हैं तो कुछ शानदार करते हैं. इस बार भी वो पुरानी जोड़ी वापस आई है जिसने आर्टिक्ल 15 फिल्म बनाई थी. जी हां बॉलीवुड के तेजी से उभरते स्टार आयुष्मान खुराना की नई फिल्म AnEk का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आयुष्मान पहली बार एक अंडरकवर अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ट्रेलर करीब 3: 12 सेकेण्ड का है जिसमे देश के उस मुद्दे को दिखाने की कोशिश की गई है जो कम चर्चा में आता है. फिल्म का ट्रेलर दर्शा रहा है कि यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रि’लर फिल्म है.
सबसे खास बात है कि, इस बार आयुष्मान का बिलकुल जुदा अंदाज देखने को मिलने वाला है. जैसा की ट्रेलर में दिख रहा है आयुष्मान एक अंडरकवर कॉ’प की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसा अपने करियर में वह पहली बार कर रहे हैं.
लेकिन ट्रेलर सामने आते ही आयुष्मान की एक्टिंग की तारीफ़ होने लगी है. जाहिर है आयुष्मान एक शानदार और उम्दा अभिनेता हैं जो कॉमेडी फिल्मों के साथ ही सीरियस किरदार निभाने के लिए भी जाने जाते हैं.
ट्रेलर में अप्पको शानदार लोकेशन और बड़े कैनवस वाली झलक देखने को मिली है. इस फिल्म को नॉर्थ ईस्ट में असाधारण लोकेशन्स पर शू’ट किया गया है.
मुल्क, आर्टिकल 15 और थ’प्प’ड़ की तरह इस फिल्म में भी अनुभव सिन्हा ने एकदम अलग मुद्दे की बात उठाने की कोशिश की है. ट्रेलर में डायलॉग्स भी दमदार हैं और आयुष्मान इस नए किरदार में काफी प्रभावी नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर काफी शानदार है और यह लोग को काफी पसंद आ रहा है. इस ट्रेलर लांच के मौके पर आयुष्मान खुराना ने इस पर बात की और कहा, “अनेक वास्तव में एक भारतीय होने की भावना का जश्न मनाता है.
अनुभव सर ने इस फिल्म के साथ अपनी भावुक कहानी के साथ लिफाफे को आगे बढ़ाते हुए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया हैं.
वहीं अपने किरदार के बारे में आयुष्मान कहते हैं- मेरा किरदार जोशुआ ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से उन चीजों को करने के लिए मजबूर किया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था.
सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के साथ, मैंने इस किरदार को फिल्म के लिए अनुभव की गई हर चीज को जीवंत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। ”
आपको बता दें कि, फिल्म ‘ AnEk ‘ एक राजनीतिक एक्शन थ्रि’लर है जिसमे दमदार और जोश भर देने वाले डायलॉग सुनने को मिलने वाले हैं. जीतेगा कौन… हिंदुस्तान.. वाला डायलॉग Hows द जो’श’ वाली याद दिलाता नजर आ रहा है.
बता दें कि, आयुष्मान खुराना और एंड्रिया की अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है. यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इस फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा कहते हैं, “अनेक मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है. यह एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसके बारे में शायद कम बोला जाता है.
यह इस तथ्य पर फिर से जोर देता है कि हमारी संस्कृतियों, परंपराओं, भाषाओं में भिन्नता होने के बावजूद, भारत एक देश के रूप में ऊपर उठ सकता है और जीत सकता है.
तो हमारे रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों के बावजूद, चाहे वह कठिन इलाके में शूटिंग हो या महा’मा’री के दौरान फिल्मांकन करना हो, हम आगे बढ़े. मुझे गर्व और जीत का अहसास हो रहा है कि हमने इस फिल्म के साथ जो कुछ भी निर्धारित किया है, वह सब कुछ पूरा कर लिया है। ”
यहां देखें ट्रेलर: