बॉलीवुड एक नए एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बना चुके टाइगर श्रॉफ ने धमाल मचा दिया है. जी हां टाइगर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बाघी 3’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Baaghi 3 Box Office) पर छप्पर फाड़ कमाई करते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया है.
साल 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हसील करने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही बाघी 3 ने अजय देवगन की फिल्म तानाजी को भी आख़िरकार मात दे दी है.
17.50 करोड़ का हुआ पहले दिन का कलेक्शन
बाघी 3 का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का जो अंदाजा लगाया जा रहा था, वह तो सफल नहीं रहा. लेकिन फिर भी करीब साढ़े 17 करोड़ की कमाई करने के साथ बाघी 3 इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है.
जी हां तानाजी को पछाड़ते हुए बाघी 3 ने पहले दिन 17.50 करोड़ का कलेक्शन (Baaghi 3 Box Office) कर अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. हालांकि आपको बता दें कि, बाघी फिल्म की यह तीसरी फ्रेंचाइज है जो अपने दूसरे पार्टी बाघी 2 के पहले दिन के कलेक्शन से काफी पीछे रह गई है. ऐसे में एक तरफ साल की बड़ी ओपनिंग देने का रिकॉर्ड तो बनाया लेकिन, टाइगर अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं.
एडवांस बुकिंग में भी बाघी 3 के नाम रहा रिकॉर्ड
साल 2020 में अभी तक रिलीज हुई फिल्मों में ‘तानाजी’ के नाम सबसे अधिक एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड दर्ज था. फिल्म ने करीब 5.10 करोड़ की कमाई थी. लेकिन बाघी 3 ने इससे अधिक एडवांस बुकिंग के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है. टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट में बताया गया कि, बाघी 3 ने एडवांस बुकिंग के मामले में 5.50 करोड़ की कमाई के साथ तानाजी को मात दी है.