आम बजट आज पेश कर दिया गया जिसको लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है. आम से ख़ास हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है और बजट का अपने-अपने अंदाज में स्वागत कर रहा है. तो वहीं अब इसको लेकर बाबा रामदेव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने बड़ी बात कही. एक तरफ तो उन्होंने कहा कि, यह बजट वोट वाला नहीं देश के लोगों वाला है. दूसरी तरफ बाबा कहते हैं कि, इससे अच्छा बजट लाया ही नहीं जा सकता था.
साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बजट से स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र को बहुत लाभ मिलेगा. ये वोट बनाने वाला नहीं बल्कि देश बनाने वाला बजट है. रामदेव ने बजट की जमकर प्रशंसा की और कहा कि, सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है, न ही सरकार ने आम आदमी पर कोई बोझ नहीं डाला है.
देश को समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट है
जाहिर है बजट को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. ऐसे में बाबा रामदेव ने एबीपी न्यूज संग खास बातचीत में कहा- ये वोट वाला बजट नहीं है, ये देश को बनाने वाला बजट है. कुछ लोग वोट बैंक के लिए बजट बनाते हैं. ये बजट खेत-खलिहान और किसान के उत्थान के लिए बनाया गया है. सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाया है. ये बजट किसी भी तरह से नेगेटिव बजट नहीं है. ये हर दृष्टि से देश को समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक प्रोग्रेसिव बजट है. स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. बजट फेल या पास, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये बजट ‘पास’ है. फेल करने को तो कोई मतलब ही नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में कोई पा’प और खो’ट नहीं है. 10 में से इस बजट को कितने नंबर देंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये सर्वश्रेष्ठ बजट है. सरकार ने इसका खयाल रखा है कि टैक्स का अतिरिक्त बोझ न पड़े.
खर्च के बावजूद नहीं बढ़ाया गया टैक्स का बोझ- रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना का’ल में सरकार को बहुत खर्च करना पड़ा है इसके बावजूद भी टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाया गया है. अपने आगे की योजना का भी उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस देश की जीडीपी में आने वाले पांच सालों में 50 हजार करोड़ से ज्यादा और आने वाले दस सालों में लगभग एक लाख करोड़ रुपये योगदान दें.
वहीं एक अन्य इंटरव्यू में बाबा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता था. वह कहते हैं कि, अगर इससे अच्छा बजट कोई ला दे तो मैं उसको अपना सब कुछ दे दूंगा यानी सारी दौलत दे दूंगा। वहीं अब बाबा का यह बयान भी काफी चर्चा में बना हुआ है. वहीं बात करने अन्य लोगों की तो आम से खास केंद्र से लेकर राज्य के मंत्री भी बजट का स्वागत कर रहे हैं.
आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं
वहीं इस बजट में आयकर दाताओं को किसी भी तरह अहम राहत का एलान नहीं किया गया है. इनकम टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिक जो 75 साल से अधिक हैं और उनकी पेंशन व जमा से आय है तो उनकी इनकम टैक्स रिटर्न से छूट देने का एलान किया.