बबिता ने बिना नाम लिए रियाना और मिया पर किया पलटवार, कहा- खबरदार अगर किसी ने हिंदुस्तान की तरफ..

कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. लेकिन अब इस मसले पर विदेशी कलाकरों और कुछ बड़ी हस्तियों द्वारा प्रतिक्रिया देने के बाद से दुनिया भर में लोग इसपर बोलने लगे हैं. इसको लेकर अब देश में मंत्रियों से लेकर फिल्म स्टार्स सब एक साथ खड़े हो गए हैं और उन्होंने विदेशियों से भारत में प्रपोगेंडा न चलाने की बात कही. केंद्र सरकार की तरफ से भी बयान जारी कर बिना पूरी जानकारी के टिप्पणी करने से मना किया। इस बीच अब बबिता फोगट (Babita Phogat angry on Global Stars) ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है.

बबिता ने उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया और देश के बार में कुछ भी बोलने और देश के मसले पर आवाज न उठाने की नसिहत दी. बबिता से पहले कंगना रनौत, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी समेत कई मंत्री भी इसपर बोल चुके हैं.

बबिता ने विदेशी कलाकारों को लगाई फटकार

बबिता फोगट अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. वह खुलकर हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं. इसी बीच अब उन्होंने उन विदेशी कलाकारों पर भी नाराजगी जताई है जिन्होंने किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

बबिता ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में लिखा- खबरदार अगर किसी विदेशी ताकत ने हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत की तो.. यह ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि, जबसे रियाना और ग्रेटा समेत अन्य विदेशी लोगों ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी उसके बाद से देश में हर कोई एक साथ खड़ा हो गया और इन सबको प्रपोगैंडा बताया।

मिया खलीफा ने किसानों के समर्थन में क्या लिखा था?

मिया खलीफा ने किया किसानों का समर्थन

बता दें कि, किसान आंदोलन और किसानों के समर्थन में अब लगातार विदेशी हस्तियों के ट्वीट आ रहे हैं. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग ने ट्वीट किए थे. इसके बाद मिया खलीफा ने भी भारतीय किसानों के साथ खड़े होने की बात कही है. मिया ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मानवाधिकार उल्लं’घनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट का’ट दिया है?!’

रियाना और मिया के समर्थन करने पर टिकैत ने दी प्रतिक्रिया

इंटरनेशनल सिंगर और अभिनेत्री रियाना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर किया गया एक ट्वीट इन दिनों दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच अब राकेश टिकैत का भी इसको लेकर ब्यान सामने आया. दरअसल टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान पत्रकार ने रियाना और ने विदेशी कलाकारों से मिल रहे समर्थन पर प्रतिक्रिया मांगी।

रियाना के ट्वीट पर राकेश टिकैत का आया बयान

टिकैत ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- पहली बात तो यह है कि, मैं किसी रियाना को जनता नहीं हूं और न मुझे पता है कि, विदेशी कलाकार क्या कह रहे हैं. वह कहते हैं कि, मुझे नहीं पता है इस बारे में, ऐसे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा। अगर बोलूंगा तो फिर तमाम बातें बनेंगी। फिर एक पत्रकार सवाल करता है कि, विदेशी कलाकरों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आपकी क्या राय है.

टिकैत कहते हैं कि, देखिये मैं उनको जनता नहीं हूं, लेकिन अगर कोई विदेशी कलाकार हमारा समर्थन कर रहा है तो इसमें गलत बात क्या है. वह कुछ यहां से कुछ ले जा रहा है. समर्थन तो जो कर रहा है उसका शुक्रिया है.

Leave a Comment