कंगना के बाद अब बबिता ने भी खोला चीन के खिलाफ मोर्चा, कहा-आज से अभी से ची’नी सामान बंद..

देश में ची’न का वि’रोध तेज होता जा रहा है. आम लोगों से लेकर राज्य सरकारें सब ची’न के साथ किये गए करार और परियोजनाओं पर रोक लगा रहे हैं. वहीं फिल्म स्टार्स ने भी इसके खि’लाफ मोर्चा’ खोल रखा है. आज कंगना ने वीडियो संदेश जारी कर जनता से ची’नी सामान को पूर्ण बहि’ष्कार करने की अपील की थी. वहीं अब बबिता फोगाट (babita phogat) ने भी चीन के खि’लाफ मो’र्चा खोलते हुए एक ट्वीट किया है. जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है.

बबिता ने कहा- आज से अभी से चीनी बंद

गौरतलब है कि, गलवान घाटी में हुई घ’टना के बाद से देश में ची’न को स’बक सिखाने के लिए लोग लगातार ची’नी सामान का बहि’ष्कार कर रहे हैं. दिल्ली और मथुरा के होटल मालिकों ने चीनी नागरिकों को अपने होटल में एंट्री देने तक पर पा’बंदी लगा दी है. वहीं अब बड़े बड़े फिल्म स्टार्स भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि, आप लोग ची’नी सामान का पूर्ण रूप से बहि’ष्कार करें।

इस कड़ी में अब रेसलर बबिता फोगाट (babita phogat) ने भी चीन के खि’लाफ मो’र्चा खोला है और एक ट्वीट किया। बबिता ने ट्वीट कर लिखा- आज से और अभी से एक साथ.. चीनी बंद. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स अब बबिता के इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह काफी चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment