बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फ़िल्में वैसे तो अच्छा करती हैं. लेकिन बीते दिनों आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ की जिसमे अक्षय पहली बार अलग अंदाज में नजर आये थे. लेकिन यह फिल्म इतनी बु’री तरह पि’टी की अपना बजट का आधा भी नहीं कलेक्शन कर पाई. ऐसे में अब मेकर्स पविसा रिकवर करने के लिए फिल्म को OTT पर रिलीज करने जा रहे हैं.
अक्षय कुमार कृति सैनन स्टारर बच्चन पांडेय को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों ने भी पूरी तरह से नकार दिया था. यह काफी सालों बाद ऐसा देखने को मिला है जब अक्षय की कोई फिल्म इतनी बु’री तरह से फ्लॉप हुई हो.
जाहिर है फिल्म जब थिएटर्स में रिलीज़ हुई तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. न तो फिल्म के रिव्यू कुछ खास आए और ना ही अक्षय-कृति का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल पाया.
ऐसे में थिएटर्स पर फ्लॉप होने के बाद अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था जिसमे अक्षय एक मा’फिया की भूमिका में नजर आये थे.
लेकिन फिल्म 3- 4 दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी थी और आखिर में इसको सिनेमा घरों से हटा ही दिया गया.
फिल्म का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि, प्रोड्यूसर्स को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अब मेकर्स रिकवर करने के लिए ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म ओटीटी पर कमाल कर कुछ पैसा बना पायेगी.
जी हां अक्षय कुमार-कृति सेनन, अशरद वारसी की फिल्म बच्चन पांडे 15 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
यानी अगर आप थिएटर्स में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं और ना ही देखने का मन है तो अब आप इस अपने फोन पर ही देख सकते हैं.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा- ‘बच्चन पांडे एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी-एंटरटेनर है.
मैं इस फिल्म को उन दर्शकों के लिए लाने के लिए काफी उत्साहित हूं, जो मनोरंजन की खु’रा’क से चू’क गए हैं. दर्शक अब अपने लिविंग रूम में आराम से बैठकर इस ड्रामा और कॉमेडी फिल्म का आनंद ले सकते हैं.’
आपको बता दें फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में कृति सैनन, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज, अरशद वारसी, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘बच्चन पांडे’ अक्षय की पहली फिल्म नहीं है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है.
इससे पहले खिलाड़ी कुमार की ‘अत’रं’गी रे’ ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी हैं. हालांकि यहां पर भी यह फ़िल्में उतना सफल नहीं साबित हुई थीं.