पवन बनकर हर किसी के दिल पर राज करने वाले सलमान की फिल्म को आज 7 साल हो गए हैं. जी हां कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने आज अपनी रिलीज़ के 7 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर हर कोई फिल्म को याद कर रहा है और सलमान की तारीफ कर रहा. जाहिर है यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है.
ऐसा किरदार उन्होंने पहली बार किया था और लोग आज भी इसको याद करते हैं. सोशल मीडिया पर आज फिल्म के 7 साल पूरे होने पर हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच अब फैन्स के लिए खुशखबरी है कि अब इसका दूसरा पार्ट भी जल्द आ सकता है.
जी हां खबरों की माने तो, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और अब सलमान से आगे की बात होनी है. दिलचस्प है कि अब एक बार फिर से बजरंगी बनकर सलमान मुन्नी की मदद करते नजर आएंगे. जाहिर है यह फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
फिल्म की कहानी तो ऐसी थी कि हर कोई सिनेमा घरों में भावुक हो गया था. फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन भी शानदार किरदार में नजर आये थे. वहीं नवाज के किरदार को तो लोग आज भी याद करते हैं. फिल्म का प्रभाव इतना कि आज भी लोग इसके किरदार और कहानी को भुला नहीं पाए हैं.
वहीं मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ‘हर्षाली मल्होत्रा’ तो इस फिल्म के बाद एक बड़ी स्टार बन गई थीं. अब तो वह करीब 15 साल की हो गई हैं. देखना यह भी दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे पार्ट में भी मुन्नी का किरदार वही करेंगी या कोई और.
जानकारी के लिए बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई थी. जो वर्तमान में इस क’ल्ट और धां’सू फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में, निर्माता ने इसकी पुष्टि की थी.
इस बातचीत के दौरान लेखक कहते हैं, ”मैंने Salman भाई को कहानी की रूपरेखा सुनाई है और उन्हें यह पसंद आया है. अब गेंद उनके पाले में है कि उन्हें समय सीमा तय करनी है.” यानी अब कहानी सुनकर आगे की क्या रणनीति होगी इसपर सलमान खान विचार करेंगे और उसके बाद ऑफशियल तौर पर इसका एलान हो जायेगा.
बहरहाल फैन्स इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं और वह इसके दूसरे पार्ट को देखने के लिए अभी से बेताब हैं. उन्होंने बताया कि, बजरंगी भाईजान 2 में कहानी 8 से 10 साल का ली’प लेती है. मुझे उम्मीद है कि सीक्वल पहले भाग से कम नहीं होगा,”
दिलचस्प बात यह है कि इस बार फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम ‘पवन पुत्र भाईजान’ डिसाइड किया गया है. अब देखना होगा कि सलमान इसपर क्या एलान करते हैं और इस बार कौन कौन से कलाकार इसमें नजर आएंगे. बता दें कि इसके पहले पार्ट का निर्देशन कबीर खान ने किया था.
यह फिल्म 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी जिसका बजट करीब 80 करोड़ रुपये था. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो इसका लाइफ टाइम कलेक्शन दुनिया भर में करीब 800 करोड़ रुपये था. हिंदी में ही फिल्म ने करीब 340 करोड़ की कमाई दर्ज की थी.