Barbie Movie ने दुनिया भर में कमा लिए 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा, लेकिन भारत में मात्र इतने करोड़

भारत में बचपन से बच्चों के बीच Barbie डॉल का क्रेज रहता है. लेकिन इन दिनों यह नाम पूरे भारत में चर्चा में है, इसकी वजह है फिल्म जोकि हाल में रिलीज हुई थी. जी हां Barbie Movie रिलीज के एक हफ्ते बाद दुनिया भर में धूम मचा रही है. दर्शकों में इस फिल्म को देखने का काफी क्रेज नजर आ रहा है. भारत में भी दर्शकों के बीच इस फिल्म की चर्चा है, लेकिन उतना अधिक नहीं है. यह चीज बॉक्स ऑफिस पर बी नजर आ रही है.

Barbie Movie वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हो गया?

हॉलीवुड फिल्म Barbie ने रिलीज के साथ ही दुनिया भर में रह रहे सिनेमा प्रेमियों को काफी एंटरटेन किया है. भारत में तो फिल्म का क्रेज कम है, लेकिन विदेशों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि, फिल्म ने रिलीज के करीब 7 दिन के अंदर ही 4500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई दर्ज की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Barbie Movie का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 557 मिलियन डॉलर्स यानि 4510 करोड़ रुपये. यह आंकड़ा देखकर ही आप हैरान रह गए होंगे. लेकिन ऐसा हो गया है. हालाँकि हॉलीवुड फिल्मों का बजट भी काफी अधिक होता है. साथ ही इनके टिकट प्राइस भी भारत के मुकाबले कई गुना महंगे होते हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बड़ा अंतर देखने को मिलता है.

भारत में Barbie Movie का बॉक्स ऑफिस कैसा है?

अब बात करें भारत की, तो यहां पर फिल्म ने 7 दिनों के अंदर कुछ ख़ास कमाई दर्ज नहीं की है. फिल्म का बिजनेस एक हफ्ते में मात्र 25 करोड़ रुपये ही रहा है. इस फिल्म के कम बिजनेस की एक वजह OppenHeimer फिल्म भी है जो इसी के साथ रिलीज हुई थी. यह फिल्म दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की है.

हालांकि OppenHemer भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में पहले की तरह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. पिछले कुछ सालों में भारत में हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस भी काफी कम देखने को मिल रहा है. बात करें फिल्म के बजट की तो यह करीब 1150 करोड़ रुपये में बनी है.

Leave a Comment