बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अक्षय कुमार की फिल्म BellBotom, 4 दिन में 15 करोड़ भी नहीं हुई कमाई

लंबे समय बाद पहली बार कोई फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई. यह फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार की थी. निर्माताओं ने रिस्क लेते हुए इसे थियेटर में ही रिलीज करने का फैसला लिया। लेकिन अब इसका नतीजा बहुत बुरा दखाई दे रहा है. जी हां यह हम नहीं बल्कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (BellBottom BoxOffice Collection) बता रहे हैं. दरअसल अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ गुरूवार यानी 19 अगस्त को रिलीज हुई थी. सिनेमघरों में इसके रिलीज के साथ ही दर्शकों में वो क्रेज नहीं देखने को मिला जो अक्षय की फिल्मों का होता है.

गौरतलब है कि, अक्षय पिछले कुछ सालों से कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं और उनकी लगभग सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार कमाई कर रही थीं. कोरोना के बीच काफी समय बाद यह फिल्म सिनेमा घरों में आई, लेकिन अक्षय के फैन्स और दर्शकों में वो उत्साह नहीं दिखा। जिसकी वजह से फिल्म 4 दिन में 15 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई.

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अक्षय कुमार की फिल्म

अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता समेत अन्य दिग्गज सितारों से सजी यह फिल्म बहुत ही धीमी गति से बढ़ रही है. अक्षय की फ़िल्में पहले दिन ही जहां 18-25 करोड़ की कमाई करती थीं. वह अब 4-5 दिन में नहीं हो पा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को यानि चौथे दिन 4.40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म को रक्षाबंधन का अच्छा फायदा मिला। यही कारण है कि ‘बेल बॉटम’ का पहले विकेंड यानी चार दिन का टोटल कलेक्शन करीब 13 करोड़ रुपए हो गया है।

लेकिन जिस स्पीड से इस फिल्म की कमाई हो रही है. यह कहना गलत नहीं होगा कि, फिल्म क लागत निकालने में भी मश’क्क्त करनी पड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेल बॉटम’ ने सिनेमाघरों में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज-डे यानी पहले दिन (गुरुवार) 2.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब 2.50 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद एक्सटेंडेड वीकेंड के पहले शनिवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 3 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी।

एक बुरी खबर यह भी है कि, ‘बेल बॉटम’ को तीन गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है। सऊदी अरब, कुवैत और कतर ने फिल्म ‘बेल बॉटम’ में दिखाए फेक्ट्स को गलत बताया है। फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि ‘बेल बॉटम’ में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ हेरफेर की गई है। इसी वजह से इन तीनों ही देशों में ‘बेलबॉटम’ की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया है।

बता दें कि, ‘बेल बॉटम’ एक स्पाई थ्रि’लर फिल्म है। 1980 के दशक में हुई विमान हाई’जैकिंग की सच्ची घ’टना पर बेस्ड है. इस फिल्म में अक्षय एक रॉ एजेंट के रोल में हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म के दूसरे हाल्फ में अक्षय और उनकी टीम हाई’जैकर्स के साथ बातचीत और लड़ाई कर विमान में फंसे 210 लोगों को बचाते हैं।

Leave a Comment