OTT के आ जाने के बाद से दर्शकों के पास एंटरटेनमेंट के काफी ऑप्शन आ गए हैं. एक तरफ बड़े परदे पर शानदार एक्शन और धांसू फ़िल्में देखते हैं. तो दूसरी तरफ घर बैठे परिवार के साथ टीवी पर शानदार कहानियों वाली सीरीज. हर महीने काफी शानदार वेब सीरीज आती हैं . ऐसे में सितंबर में भी 3 सबसे धांसू और पॉपुलर सीरीज आ रही हैं. जिनमे से एक सच्ची घटना पर आधारित है तो एक किताब पर आधारित है.
The FreeLancer
सबसे पहले हम बात करते हैं उस शो की जो 1 सितंबर को रिलीज हो रहा है. यह शो एक बुक ‘टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है. यह वेब सीरीज एक मिशन को दिखाने वाली है जिसमे एक अफसर कुछ लोगों को छुड़ाने के लिए सीरिया जाता है. यह एक थ्रिलर और एक्शन ड्रामा फिल्म है जो दर्शकों को जबरदस्त पसंद आएगी.
शो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वेब सीरीज में दिग्गज अभिनेता मोहित रैना, अनुपम खेर समेत का अन्य कलाकार हैं. इस वेब सीरीज को दिग्गज निर्देशक नीरज पण्डे ने बनाया है और यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
Scam 2003
हर्षद मेहता की स्टोरी बनाकर दुनिया भर में छाये दिग्गज निर्देशक हंसल मेहता फिर आ रहे हैं. इस बार भी वह देश में हुए सबसे बड़े स्कैम की कहानी को स्क्रीन पर दिखाने जा रहे हैं. हंसल ने फिर से नए कलाकारों के साथ काम किया है. यह वेब सीरीज 2 सितंबर को सोनी लिव एप पर रिलीज होगी. तो आप लोग अपनी कुर्सी की पति बांध कर रखिये और दो सितंबर का इंतजार करिये.
Bambai Meri Jaan
सितंबर में ही एक और शानदार वेब सीरीज आ रही है जिसका नाम है बंबई मेरी जान. यह शो मुंबई की कहानी दिखायेगा, कैसे बना, क्या है मुंबई में और आजादी के बाद कैसे यहाँ पर क्राइम बढ़ा और फिर मुंबई पुलिस ने कैसे उसको खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाये. यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. शो में दिग्गज अभिनेता केके मेनन, हुसैन दलाल, कृतिका कामरा और अविनाश तिवारी जैसे दिग्गज कलाकार हैं. शो 14 सितंबर को रिलीज होगा.