अबू धाबी में चल रहे सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड फंक्शन में शाहरुख़ का जलवा देखने को मिला है. दरअसल, शाहरुख़ ने कई साल बाद बेस्ट एक्टर का अवार्ड अपने नाम कर लिया है. चार साल बाद जहाँ शाहरुख़ ने फिल्मों में अपना दमदार कमबैक कर आलोचना करने वालों को जवाब दिया. तो अब उन्होंने बेस्ट एक्टर का आइफा अवार्ड जीतकर एक और नया रिकॉर्ड बनाया.
चार साल बाद किया धांसू कमबैक और अब जीत लिया बेस्ट एक्टर का अवार्ड
जी हां, बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने अब खुद को फिर से साबित किया है. सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड में उनका जलवा देखने को मिला है और उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड कई साल बाद जीत लिया है. अवार्ड हासिल करने के बाद शाहरख (Shahrukh Khan Wins Best Actor IIFA Award) ने कहा- सभी फैंस का शुक्रिया, देखो मैं फिर नंबर वन बन गया. लोग कुछ समय पहले तक आलोचना कर रहे थे की फिल्म नहीं चल रही.
The King Khan, Shah Rukh Khan wins the NEXA IIFA Award 2024 for Performance in Leading Role (Male) for Jawan!#IIFA2024 #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #SobhaxIIFA #EaseMyTrip #Siggnature pic.twitter.com/u4sa4M266S
— IIFA (@IIFA) September 28, 2024
अब फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हुई और बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी अपने नाम कर लिया,. बता दें, शाहरुख़ को जवान फिल्म के लिए यह अवार्ड दिया गया है. तो उधर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड रानी मुखर्जी को मिसेज और मिस्टर चटर्जी के लिए मिला है. साथ ही स्पोर्टिंग रोल में अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर और निगेटिव रोल में बॉबी देओल (Bobby Deol Win IIFA in Negative role) ने एनिमल फिल्म के लिए यह अवार्ड जीत लिया है.