फिल्म स्टार्स की लग्जरी लाइफ और आलीशान जीवनशैली से तो हर कोई वाकिफ रहता है. एक्टर्स अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा रियल एस्टेट में ही लगाते हैं. वैसे तो कुछ स्टार्स हैं जिनके घर दुनिया भर में मशहूर हैं और उनकी कीमत भी लोगों को हैरान करती है. लेकिन अब एक सिंगर ने इतना महंगा घर ख़रीदा है जो दुनिया का नंबर 1 और बेशकीमती बंगला बन गया. इसकी कीमत इतनी है कि सुनकर शाहरुख और अंबानी जैसे लोग भी हिल जायेंगे.
गौरतलब है कि भारत में जब भी महंगे और सबसे कीमती घरों की बात आती है, तो उसमे अंबानी का एंटीलिया और फिल्म स्टार शाहरुख खान का मन्नत आता है, यह दोनों ही घर दुनिया के टॉप 10 लग्जरी और महंगे घरों में शुमार हैं. लेकिन अब एक सिंगर ने इन सभी को जैसे पीछे छोड़ने का इरादा कर लिया है.
यह भी पढ़ें: बेहद आलीशान बंगले में रहती हैं सोनाक्षी, मोबाईल की तरह फिंगर प्रिंट से खुलते हैं गेट..देखें
जी हां वो सिंगर कोई और नहीं बल्कि बियोंसे हैं, जो एक इंटरनेशनल पॉप सिंगर हैं. 41 साल की अमेरकी सिंगर बियोंसे अपनी आवाज, राइटिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं. उनके फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं और वह बेहद पॉपुलर नाम हैं. वह एक शो का भी करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. अब उनका नाम दुनिया का सबसे महंगा घर खरीदने को लेकर सुर्ख़ियों में आ गया है.
बता दें कि, बियोंसे ने कैलिफोर्निया में यह घर ख़रीदा है जोकि कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे बड़ा रियल एस्टेट लेनदेन भी बताया जा रहा है. ऐसा लगता है कि इस सौदे ने 177 मिलियन डॉलर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, यह अमेरिकी इतिहास का दूसरा सबसे महंगा घर भी है. न्यूयॉर्क शहर की संपत्ति के लिए घर खरीदने का सबसे महंगा सौदा 238 मिलियन डॉलर का था.
Beyoncé and Jay-Z have bought the most expensive home ever sold in California at $200 million, TMZ reports. pic.twitter.com/d2Y4lozIx7
— Pop Base (@PopBase) May 19, 2023
बियोंसे के घर की कीमत करीब 200 मिलियन डॉलर यानी 1650 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर घर की खूबियां और भव्यता कैसी होगी. यह घर प्रशांत महासागर के किनारे बना हुआ है, जिसकी फोटो भी काफी चर्चा में है.