27 दिसंबर बॉलीवुड के भाईजान (Bhaijaan) और सभी के दिलों की धड़कन सलमान के नाम रहा. एक तरफ जहां देर रात से ही पार्टी शुरू हो गई, तो वहीं अगले दिन सलमान के घर के बाहर हजारों फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. इधर सलमान की बहन अर्पिता के घर आयोजित हुई पार्टी में फिल्म स्टार्स से लेकर पत्रकार (Rajat Sharma in Bhaijaan Birthday) और राजनेता सभी शामिल रहे. इनमे सबसे बड़ा नाम रहा रजत शर्मा जोकि मशहूर पत्रकार हैं.
बड़े दिल वाले, सबसे फिट और दुनिया भर में मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman khan turns 57) का जलवा आज भी कायम है. फिटनेस से लेकर उनकी फिल्में और दोस्ती की किस्से हर कोई जानता है. अब उनके जनदिन के मौके पर बहन अर्पिता के घर पर भव्य पार्टी का आयोजन हुआ.
पार्टी में मौजूद रहे यह सितारे
इस पार्टी में शाहरुख़, अरबाज, सोहेल, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, तब्बू, कार्तिक आर्यन, पूजा, सोनाक्षी सिन्हा, संगीता बिजलानी, यूलिया वंतूर समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. पार्टी की कई फोटोज और वीडियो (Salman Birthday Photos) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें एक तरफ वह शाहरुख खान से मिलते नजर आ रहे हैं.’
यह भी पढ़ें: Salman Khan Fitness Secret: 57 की उम्र में भी 27 के लगते हैं भाईजान, जाने क्या है फिटनेस का यह राज
पत्रकार रजत शर्मा भी परिवार के साथ पहुंचे
जी हां सलमान भाई के सबसे नजदीक और करीबी दोस्त माने जाने वाले भारत के दिग्गज पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma Attend Salman Birthday party) भी अपने परिवार के साथ जन्मदिन पार्टी (Bhaijaan Birthday party) में पहुंचे. वह जैसे ही कार से उतरे तभी सभी पपराजी उनको कैमरे में कैप्चर करने आये. उन्होंने ने भी आराम से खड़े होकर अपने परिवार के साथ कैमरे पर पोज दिए.
तो उधर बात करें नेताओं की तो इसमें महाराष्ट्र के कुछ नेता नजर आये, इसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी भी रहे जो अपने बेटे के साथ सलमान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। बाबा वैसे सलमान के काफी करीबी हैं और कई खास मौकों पर वह सलमान के पिता के साथ भी नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: आगे बढ़ाई गई Tiger 3 की रिलीज डेट, अब ईद पर नहीं इस दिन रिलीज होगी फिल्म..भाईजान ने दी जानकारी
सलमान और शाहरुख की मुलाक़ात बनी चर्चा का विषय
उधर जब सलमान भाई पठान शाहरुख को छोड़ने आये तो भी दोनों की साथ में मुलाक़ात चर्चा का विषय बनी है. इसमें पठान और टाइगर (Tiger or Pathaan) साथ खड़े नजर आ रहे और एक दूसरे का हाथ थामे पपराजी के सामने पोज दे रहे हैं. फिर दोनों गले मिलते हैं और सलमान शाहरुख को उनकी कार में बैठाते हैं. उधर पार्टी में शामिल हुई ऐक्ट्रेस ने भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे और शानदार अंदाज में भाईजान का जन्मदिन सेलिब्रेट हुआ.