Bheed Trailer: प्रावसी मजदूरों का दर्द दिखा रहे अनुभव सिन्हा, लॉकडाउन की याद भी ताजा कर देगी फिल्म

आर्टिकल 15 और मुल्क जैसी दमदार फिल्में दे चुके अनुभव सिन्हा फिर से एक नई जिवंत कहानी लेकर आ गए हैं. सामाजिक मुद्दों और जनता की बात को फिल्मों के जरिये दिखाने वाले निर्देशक अनुभव की नई फिल्म Bheed का ट्रेलर रिलीज हो गया है. Bheed Trailer देखकर लॉकडाउन की यादें ताजा होंगी, तो वहीं इसमें प्रवासी मजदूरों का दर्द भी आपको देखने को मिलेगा, जिसको देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी.

फिल्म में हैं यह दमदार स्टार्स

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘भीड़” में बेहद शानदार कलाकार हैं. राजकुमार राव से लेकर भूमि पेडनेकर और दिया मिर्जा से लेकर पंकज कपूर और आशुतोष राणा जैसे बेहद दमदार अभिनेता फिल्म में नजर आने वाले हैं. यानी एक्टिंग के लिहाज से तो यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाएगी, जिस तरह से ट्रेलर भी नजर आ रहा है. लेकिन इसको लेकर लोग आलोचना भी करने लगे हैं और दो राय सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: भरोसे का नाम बन चुके हैं सोनू, हजारों लोग पहुंचते हैं घर के बाहर..देखें कैसे सुनते हैं सबकी बात

प्रवासी मजदूरों का दर्द दिखा रही Bheed फिल्म

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक अनुभव सिन्हा की अगली दमदार पेशकश Bheed मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्म में लॉक डाउन की कहानी और उस दौरान प्रवासी मजदूरों के साथ हुए दर्द को ब्यान कर रही है फिल्म, कैसे अचानक लॉक डाउन लगने के बाद मजदूरों को कई सौ किलोमीटर चलकर पैदल अपने घर जाना पड़ा था.

ट्रेलर की शुरुआत उसी एनाउंसमेंट से होती दिखाई है जब ‘रात से लॉक डाउन लग जायेगा और सब कुछ बंद हो जायेगा’ का टीवी पर एलान होता है. इसके बाद ही मजदूरों में हल’चल हो जाती है और सभी घर जाने के लिए सड़कों पर आ जाते हैं. फिर पुलिस अफसर बने राजकुमार मजदूरों का दर्द देखकर भावुक नजर आ रहे हैं. फिर दीखता है कि बस या कोई अन्य साधन नहीं मिल रहा, जिससे प्रवासी बेहद परेशान हैं. ट्रेलर में वो दृश्य भी दिखाया गया है जब एक महिला अपने बच्चे को ट्रॉली पर बैठाकर ले जा रही है.

यहां देखें ट्रेलर: 

Leave a Comment