भोला बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आये अजय ने शरुआत तो अच्छी की, लेकिन अब वह कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. हालांकि जिस हिसाब से फिल्म की उम्मीद थी उस तरह का रिस्पॉन्स तो शुरू में मिला. लेकिन अगर पठान से तुलना की जाए तो उसके सामने तो अजय देवगन पानी मांगते नजर आ रहे. पठान की बादशाहत इतनी बड़ी है कि उसके सामने बड़े बड़े नहीं टिक पा रहे. आइये आपको बताते हैं कि अब तक फिल्म ने कितना कमाया है.
Bholaa का कलेक्शन नजर आ रहा फीका
खुद के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय देवगन ने एक्शन तो भरपूर किया है. म्यूजिक भी काफी दमदार है जो दर्शकों को हैरान कर रहा. लेकिन उस हिसाब से फिल्म की कमाई नहीं हो पा रही. तुलनात्मक रूप से बात करें तो, पठान ने पहले दिन जितनी कमाई कर ली थी, उतनी Bholaa अब तक नहीं कर पाई है.
इससे आप समझ सकते हैं कि शाहरुख खान के स्टारडम के आगे अजय देवगन बेहद बौने नजर आ रहे. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो गया है और फिल्म का कलेक्शन अब तक 70 करोड़ भी नहीं पहुंचा. जबकि पठान का पहले दिन का देशभर में कलेक्शन ही 75 करोड़ रुपये था. दूसरे हफ्ते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बेहद कम रही और मात्र 3 साढ़े 3 करोड़ ही कमा पा रही. इस तरह से अब तक 67 करोड़ का बिजनेस हुआ है.
After getting a boost on [second] Fri due to #GoodFriday holiday, #Bholaa witnesses limited growth on [second] Sat… [Week 2] Fri 3.51 cr, Sat 3.90 cr. Total: ₹ 67.39 cr. #India biz.
Biz at a glance…
⭐️ Week 1: ₹ 59.98 cr [8 days]#BoxOffice pic.twitter.com/ZJQzWOBQE8— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2023
साउथ फिल्म कैथी का रीमेक है Bholaa
अजय देवगन अब तक साउथ फिल्मों के रीमेक करने में सफल साबित हुए हैं. हालांकि कलेक्शन के हिसाब से देखें तो भोला भी फ्लॉप नहीं हुई है. लेकिन कुछ खास कमल नहीं दिखा पाई, जहां पिछली फिल्म दृश्यम 2 से उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना डाला और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी.
वहीं अब साउथ फिल्म कैथी के रीमेक Bholaa में वह चूक गए. जबकि इस फिल्म का बजट भी काफी अधिक है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह फिल्म कितना असर छोड़ पाई है. दर्शक उत्सुक तो हुए, लेकिन फिल्म को उतना शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसा कहा जा रहा है कि रीमेक में जबरदस्ती एक्शन डाले गए हैं जिसने कहानी का मजा ही खराब कर दिया.