इस साल की दो सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है. पहले ऐसी खबर आई थी की एक फिल्म प्रीपोन होकर दशहरे पर आ सकती है. लेकिन यह बात गलत होती नजर आ रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं सबसे बड़ी कॉप फिल्म सिंघम ३ और भूल भुलैया ३ के बीच मेगा क्लैश की. आइए बताते हैं दोनों फिल्मों के क्लैश से किसका नुकसान होगा किसका फायदा.
‘भूल भुलैया’ में प्रवेश करेंगे सिंघम, दिवाली पर होगा गजब धमाल
इस दिवाली दो बेहद चर्चित फिल्म एक साथ आ रही हैं. इसमें एक तरफ है अजय देवगन की ‘सिंघम ३’ तो दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया ३’. दोनों फिल्मों का तीसरा पार्ट आ रहा है और दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. रोहित शेट्टी फिल्म को पोस्टपोन करने के विचार में नहीं हैं और वो दिवाली पर ही फिल्म (Bhool Bhulaiya 3 Vs Singham 3 on Diwali) रिलीज करने जा रहे हैं.
#SinghamAgain VS #BhoolBhulaiyaa3
THE CLASH IS ON! 🔥🔥🔥🔥🔥#Diwali2024 #AjayDevgn #KartikAaryan pic.twitter.com/yP9IK2Fw53
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) September 2, 2024
इधर भूषण कुमार ने कई महीने पहले ही भूल भुलैया ३ की रिलीज दिवाली पर एनाउंस कर रखी है. लेकिन बाद में सिंघम भी इसी दिन के लिए फिक्स हो गए. ऐसे में अब दोनों मेकर्स पीछे नहीं हटेंगे और दो धांसू फिल्म एक साथ आएँगी. हालांकि दोनों अलग अलग जॉनर की हैं और दोनों के ही अलग अलग दर्शक है. लेकिन ज्यादा पेस पकड़ेगी तो दूसरे पर असर पड़ना पक्का है. इससे दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में कमी आएगी.