भूपेश बघेल ने की राहुल गांधी की तारीफ़, कहा- वह एकमात्र नेता जो मोदी सरकार के सामने डटकर खड़े हैं

कांग्रेस पार्टी पिछले काफी समय से जनता के मुद्दे लगातार उठा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरने के काम कर रहे हैं, चाहे किसान का मुद्दा हो या चीन का, वह हर मुद्दे को लेकर पिछले काफी समय से भाजपा और पीएम मोदी पर सवाल उठाते रहते हैं. इधर पार्टी के अंदर में काफी उथल पुथल देखने को मिल चुकी है. वहीं पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर भी लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel Praise Rahul Gandhi) ने राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधते हुए उनको सबसे दिग्गज नेता बता दिया।

जी हां एक इंटरव्यू के दौरान भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. क्योंकि वही हैं जो सरकार के दबाव के आगे झुके बिना महत्वपूर्ण मुद्दों पर कड़ा रुख अपना रहे हैं. बघेल ने गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने को लेकर पार्टी में उठ रहीं मांगों के बीच यह बात कही है.

मोदी सरकार का मुकाबला सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं- बघेल

गौरतलब है कि, पार्टी को एक नए अध्यक्ष दिए जाने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. बीते एक सप्ताह के दौरान कांग्रेस की दो प्रदेश इकाईयां राहुल गांधी को ही पार्टी प्रमुख बनाने का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं. एक ओर जहां दिल्ली कांग्रेस ने गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिये पिछले रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया था तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी शनिवार को ऐसा ही प्रस्ताव पारित किया, जिसे बघेल ने पेश किया था.

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की और कहा कि, वही हैं जो मोदी सरकार का मुकाबला कर सकते हैं. दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि गांधी को पार्टी में हर किसी का भरोसा हासिल है. कांग्रेस नेता बघेल से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिये सबसे योग्य हैं तो उन्होंने कहा, “और कौन है. राहुल गांधी के अलावा कोई ऐसा नेता है जो पूरे देश की यात्रा कर रहा है, जिसे पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता पहचानते हों?”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गांधी सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं, चाहे वह नोटबंदी, जीएसटी का मुद्दा हो या फिर कोविड-19 का. उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी है.

राहुल गांधी ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं

जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले दिल्ली प्रदेश कमेटी ने भी राहुल को ही तत्काल अध्यक्ष बनाये जाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पास किया था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आगे कहा- सिर्फ राहुल गांधी ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. वह ही मोदी सरकार के गलत कामों और नाकामियों को उजागर कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द पार्टी की कमान फिर से सौंप देनी चाहिए।

राहुल गांधी को तत्काल पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए

अनिल चौधरी ने कहा था कि, राहुल ने जो भी किसानों के मुद्दे पर बोला वह भविष्यवाणियां सच साबित हो रही हैं. इससे राहुल की नेतृत्व क्षमता का पता चलता है. इसीलिए पार्टी ने राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पास किया है. वहीं अब तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी स्वंय राहुल को सबसे पावरफुल नेता बताते हुए उन्हें पार्टी कमान सौंपने की बात कर दी है.

Leave a Comment