सिनेमा घरों में आने वाली है बॉलीवुड की बड़ी सुनामी, शाहरुख से लेकर प्रभास तक की फिल्म होंगी रिलीज

साल 2023 की शुरुआत जहां तूफानी पठान के साथ हुई है. तो वहीं अब इस साल एक से बढ़कर एक बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में अब इस साल सिनेमा घरों में बॉलीवुड की सुनामी आने वाली है. अब कुछ महीने बाद फिर से किंग खान बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान लाने वाला हैं. यही नहीं इसी महीने एक और मेगा बजट फिल्म भी आएगी जिसमे प्रभास हैं. तो आइये आपको बताते हैं जून में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में कौन सी हैं.

जवान

सबसे पहले नंबर पर बहुचर्चित फिल्म जवान जिसका साउथ के निर्देशक एटली बना रहे हैं. पठान की रिकॉर्ड सफलता के बाद अब दर्शक इस फिल्म के लिए काफी बेताब हैं. तो वहीं इंडस्ट्री के लोग भी इसे और भी बड़ा बनाने के लिए जोर लगाए है. यह फिल्म हो सकता है 600 करोड़ से भी ज्यादा हिंदी में कमाई कर ले.

फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति हैं, इसके अलावा अल्लू अर्जुन और बॉलीवुड के एक हीरो के डेब्यू की खबर भी है. यह एक एक्शन फिल्म है जो तूफ़ान लाने वाली है. फिल्म का अभी मात्र एक मोशन पोस्टर आया था जिसने ही सबको हिला दिया था. यह फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।

आदिपुरुष

जून में ही एक और हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म आदिपुरुष भी रिलीज होनी है. इसको तन्हाजी बनाने वाले ओम राउत बना रहे हैं. आदिपुरुष फिल्म में प्रभास प्रभु श्री राम के किरदार में नजर आने वाले हैं. इधर फिल्म में उनके ा[अपोजिट कृति सैनन हैं. इसके अलावा सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन, काजोल समेत कई अन्य चर्चित नाम नजर आएंगे. फिल्म 16 जून को रिलीज होगी.

मैदान

इसके बाद सिंघम अजय देवगन की स्पोर्ट्स अधिरत फिल्म मैदान आनी है. दिलचस्प बात यह है कि यह भी जून महीने में ही रिलीज होगी. इसकी रिलीज डेट 23 जून बताई जा रही है. फिल्म में अजय एक मशहूर फुटबालर के किरदार में नजर आएंगे, ऐसे में यह फिल्म भी काफी चर्चा में बनी है.

सत्य प्रेम की कथा

इसके बाद रोमांटिक हीरो कार्तिक आर्यन भी अपनी फिल्म लेकर 29 जून को आने वाले हैं. फिल्म के जरिये फिर से कार्तिक और कृति सैनन की सुपरहिट जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. यानी जून महीने में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ पैसों की बारिश होने वाली है.

यही नहीं इसके बाद जुलाई से लेकर दिसंबर तक बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का जलवा देखने को मिलने वाला है. यह फिल्में अब साउथ से लेकर हॉलीवुड तक को पीछे कर देंगी. साल के अंत में तो इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार सामान भाई Tiger बनकर दहाड़ मारने आ रहे हैं जो देश की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.

Leave a Comment