TRP के लिए Big Boss में दिखाया गया कुछ ऐसा की भ’ड़क गए लोग! जानें लाइव शो पर क्या हुआ!

बिग बॉस सीजन 14 में हर साल के मुकाबले काफी अजीबो गरीब टास्क कराये जा रहे हैं. वहीं इस बार शो (Big Boss Immunity task) की टीआरपी भी काफी डाउन जा रही है और हर कोई इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच हाल ही में अब शो पर कुछ ऐसा दिखाया गया जिसको देखकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. जाहिर है पहले भी टीआरपी के खेल के लिए बो’ल्ड’नेस का जबर’दस्त तड़’का लग चुका है. जब फीमेल कंटेस्टेंट ने सिद्धार्थ को रिझाने के लिए रेन डांस किया था.

वहीं अब एक नए एपिसोड को लेकर फिर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों के कहना है कि, इस तरह की चीजें नहीं दिखाई जा सकती। अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर ऐसा क्या दिखा दिया गया. दरअसल हाल ही में एक एपिसोड (Big Boss Immunity stone task) का एक टास्क काफी सुर्ख़ियों में है. इस टास्क में इम्यूनिटी स्टोन पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपने डीप एंड डार्क सीक्रेट्स बताने थे, जिसके बाद घरवालों को तुलना करके ये बताना था कि किसका सीक्रेट ज्यादा द’र्द’भरा और बड़ा है.

BIG Bos Immunity stone task goes Viral

लेकिन इस टास्क के कारण बिग बॉस को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. जनता और सेलेब्स का ये मानना है ये टास्क ठीक नहीं था. यूजर्स का मानना है किसी के पास ये अधिकार नहीं है कि वो दूसरे को उसके द’र्द’भरे सीक्रेट के आधार पर जज करे.

टीवी प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने लिखा- मैं हमेशा मानता था कि बिग ब्रदर बेस्ट रियलिटी शो फॉरमेट है. हालांकि, बिग बॉस 14 का पिछली रात का टास्क देखने के बाद मुझे लगा ये सीजन अपने न्यूनतम स्तर तक चला गया.

आगे उन्होंने लिखा- सॉरी, लेकिन लोगों के डार्क सीक्रेट को कम्पेयर, जज नहीं किया जा सकता और बाकी क्या फील करते उसके आधार पर इम्यूनिटी स्टोन (Big Boss face trolls on social media) देना सही नहीं. क्या कोई ये जज कर सकता है कि किसका दुख किससे बड़ा और गहरा है.

संदीप ने लिखा- हां, रियलिटी शोज रियल इमोश्ंस पर बेस्ड होते हैं, लेकिन ये किसने अधिकार दिया कि कोई किसी को उसके तलाक, सुसा’इड अटेम्प्ट, किड’नै’पिंग, दु’र्व्य’व्हार पर जज करे कि क्या ज्यादा इम्पैक्टफुल है. आज मैं इससे सहमत हूं कि रेटिंग्स पाने के लिए टीवी अपने न्यूनतम स्तर तक जा सकता है.#BB14.

बता दें कि संदीप सिकचंद हाल ही के बिग बॉस के एपिसोड में नजर आए थे. उनके साथ काम्या पंजाबी, देवोलीना भट्टाचार्जी और रोनित विश्वास भी थे. ये सभी कंटेस्टेंस्ट को सच्चाई से वाकिफ कराने आए थे. संदीप ने कविता से भी तीखे सवाल किए थे. वो अली गोनी, जैस्मिन भसीन और एजाज खान के सपोर्ट में थे.

सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि टीआरपी के लिए सबकुछ हो रहा. एक ने लिखा- किसी की पर्सनल लाइफ, ट्रॉ’मा को कंटेंट के लिए यूज करना गलत है. इसी तरह के कई ट्वीट किए जा रहे हैं.

Leave a Comment