2020 के बाद से फिल्म इंडस्ट्री सुस्त सी हो गई है. पहले के मुकाबले इन दो सालों में बॉलीवुड का काफी नुकसान हुआ है. सिनेमा इंडस्ट्री पर काफी प्रभाव देखने को मिला है. लेकिन अब 2022 में ऐसा लग रहा है कि, एक के बाद एक कई बड़ी फ़िल्में रिलीज कर मेकर्स पूरा पैसा कमा लेंगे.
जी हां यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, 2022 में बड़े सुपरस्टार्स की सबसे बड़ी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं.
इन फिल्मों में प्र’ख्या’त निर्देशक राजामौली की फिल्म RRR से लेकर भाईजान सलमान खान की टाइगर 3 और प्रभास की आदिपुरुष जैसे बड़े नाम शामिल हैं. यह फिल्में भारी भरकम बजट में बनी हैं और अब बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरने को भी तैयार हैं.
गौरतलब है कि, बाहुबली जैसी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली अब अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बेताब हैं.
RRR
जी हां करीब 350 करोड़ के बजट में तैयार हुई यह फिल्म RRR सिनेमा इतिहास की बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है. पहली बार साउथ के दो सुपर स्टार एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं.
तो उधर फिल्म के गाने तो पिछले कई महीनों से लोगों के दिलों दिमाग में बस गए हैं. फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को देखने की जबरदस्त बे’ता’बी है. फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा ही 100 करोड़ के आसपास होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
जाहिर है यह फिल्म सभी भाषाओँ में रिलीज हो रही है, ऐसे में साउथ में ही यह 700-1000 करोड़ कमाई कर सकती है. फिल्म का कुल कलेक्शन 2000 करोड़ जाने का अनुमान है.
अब यह फिल्म अप्रैल 28 को रिलीज को तैयार है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट कर बताया था कि, 18 मार्च और 28 अप्रैल दो डेट तय की गई हैं. अब दर्शकों की नजरें बस इसी पर टिकी हैं. बता दें कि, इस फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट और अजय देवगन भी एक साथ नजर आने वाले हैं.
आदिपुरुष
दूसरे नंबर पर जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है वह है प्रभास की आदिपुरुष। इस फिल्म का बजट तो 400 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में यह फिल्म तो बजट के मामले में RRR को भी पीछे कर दी है.
बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह रामायण आधारित फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
वहीं माता सीता का किरदार कृति सैनन निभाएंगी. तो उधर लं’के’श रावण के किरदार में सैफ अली खान हैं. फिल्म का काफी समय से लोग इन्तजार कर रहे हैं और अब 11 अगस्त को यह फिल्म सिनेमा घरों में आने वाली है.
Tiger 3
जी हां अब साल की सबसे बड़ी फिल्मों की बात हो तो इसमें भला भाईजान का नाम न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. सलमान खान की सबसे पॉपुलर सीरीज टाइगर का तीसरा पार्ट भी इसी साल आने वाला है. हालांकि इसकी डेट अभी से तय नहीं है. लेकिन यह माना जा रहा है कि, यह क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है.
जाहिर है फिल्म में एक बार फिर कैटरीना और सलमान की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. शादी के बाद एक बार फिर कैटरीना सलमान के साथ नजर आएँगी और यह खूबसूरत जोड़ी देखने के लिए तो दर्शक बेताब हैं.
फिल्म का बजट भी 200 करोड़ से अधिक है जिसको यशराज फिल्म्स ही प्रोड्यूस कर रही है. यानी यशराज बैनर के तले इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो यह तो साफ है कि, रिकॉर्ड बनाएगी.
पृथ्वीराज
इस लिस्ट में चौथी फिल्म है अक्षय कुमार की पृथ्वीराज. बचपन से लोग राजा पृथ्वीराज के बारे में पढ़ते आये हैं और अब उनकी कहानी बड़े परदे पर देखने को मिलेगी. फिल्म में अक्षय के अपोजिट मिस वर्ल्ड मानुषी नजर आएंगी. साथ ही इस फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी हैं.
हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अक्षय की काफी आलोचना हुई थी. लोग कह रहे थे कि, वह पृथ्वीराज के किरदार को सही से नहीं निभा पाए हैं और वह इसमें नहीं अच्छे लग रहे.
बहरहाल यह भी एक बड़े बजट की फिल्म है और लोगों में फिल्म देखने का क्रेज भी बना हुआ है. ऐसे में यह 200 करोड़ के आसपास कमाई आराम से कर ले जाएगी.
ब्रह्मास्त्र
निर्देशक अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के मुख्य किरदार रणबीर कपूर हैं जोकि शिवा का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
पहली बार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर को काम करने का मौका मिला है. फिल्म को करण जौहर ने भी प्रड्यूस किया है और यह फिल्म इस साल फाइनली रिलीज को तैयार है.
इसकी डेट 9 सितंबर रखी गई है. आलिया और रणबीर की चर्चित जोड़ी इस फिल्म में पहली बार काम कर रही है. साथ ही साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन भी फिल्म में मुख्य किरदार निभायेंगे.