बड़ी खबर: आर्यन मामले में बड़ा खुलासा, NCB को किंग खान के बेटे के खिलाफ नहीं मिले कोई सबूत!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार किड बन चुके आर्यन खान से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, एनसीबी की स्पेशल टीम को आर्यन के खिलाफ को भी सबूत नही मिले हैं. अब यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ लोग इसकी ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

जी हां सोशल मीडिया पर लोग अब आर्यन के समर्थन में बोलते हुए उन लोगों पर निशाना साध रहे जिन्होंने आर्यन को गलत बताया था. कई लोग तो मीडिया और उन ऐंकर्स पर भी नाराजगी जाहिर कर रहे.

जेल से निकलने के बाद गुमसुम से रहने लगे हैं आर्यन
IC: Google

गौरतलब है कि, आर्यन पर कई गं’भी’र आरोप लगे थे और इसके बाद वह करीब 20 दिन तक जेल में भी रहे थे. बाद में किंग खान के वकीलों ने आर्यन को जमानत दिलवाई थी.

वहीं अब एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक NCB की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को आर्यन खान ड्र’ग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं.

जमानत मिलने के बाद फिर एनसीबी ऑफिस पहुंचे आर्यन खान

जानकारी के लिए बता दें कि, आर्यन खान पर इंटरनेशनल ड्र’ग ट्रै’फि’किंग सिं’डि’केट का हिस्सा होने के आरोप लगे थे. रिपोर्ट के मुताबिक क्रूज पर छा’पेमा’री वाली NCB की रिपोर्ट में कई अनियमितताएं भी सामने आई हैं.

दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में इस मामले को लेकर खुलासा किया गया है. NCB की मुंबई यूनिट द्वारा लगाए गए आरोपों के विपरीत इस रिपोर्ट की कुछ key findings बताती हैं कि आर्यन खान का फोन लेने और उसकी चैट खं’गा’लने की जरूरत ही नहीं थी, क्योंकि उसने कभी भी ड्र’ग्स कं’ज्यू’म नहीं की है.

इसके अलावा चै’ट ये भी बताती हैं कि आर्यन खान का किसी भी इंटरनेशनल ड्र’ग सिं’डि’केट के साथ कोई कनेक्शन नहीं था.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1498871766772588552

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि, रे’ड की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जो कि NCB के मैनुअल में अति आवश्यक है. इन रिपोर्ट को लेकर केआरके ने भी निशाना साधा और कहा – क्या अब सरकार समीर वानखेड़े को स’स्पें’ड करेगी, साथ ही इतने दिन आर्यन के जेल में रहने के लिए उन्हें कम्पेन्सेशन दिया जाएगा.

जहां तक कई अन्य आरो’पि’यों से ड्र’ग्स प्राप्त किए जाने की बात है तो उन्हें सिंगल रि’क’वरी के तौर पर दिखाया गया है.

आर्यन खान को नहीं मिली जमानत

रिपोर्ट ये भी बताती है कि SIT की जांच अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और टीम को जांच पूरी करके रिपोर्ट फाइल करने में अभी कुछ महीने का वक्त और लग सकता है. अब देखना होगा कि इस रिपोर्ट पर एनसीबी की तरफ से क्या बयान सामने आता है.

जाहिर है पिछले कुछ समय में आर्यन को लेकर काफी हल’चल देखने को मिली थी. कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी, लेकिन अब इस खुलासे से महौल फिर बदला नजर आ रहा और लोग आर्यन के समर्थन में फिर बोल रहे.

Leave a Comment