Salaar Vs Dunki: आखिरकार हो गया एलान.. क्रिसमस पर एक साथ आएंगे दो सबसे बड़े स्टार, पढ़ें पूरी डिटेल

जिस बात का डर था.. आखिरकार वही हुआ. जी हां अब क्रिसमस पर होने जा रहा है सबसे बड़ा क्लैश, जब एक साथ रिलीज होंगी शाहरुख़ खान और प्रभास की बड़ी फिल्म. अभी तक तो कयास लग रहे थे, लेकिन अब सालार फिल्म के मेकर्स ने नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर Salaar vs Dunki होने जा रहा है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के फैन्स आपस में भिड़ गए हैं और एक दूसरे को कमतर बताने की कोशिश कर रहे.

बॉक्स ऑफिस पर होगा Salaar vs Dunki

जी हां प्रभास की बड़ी एक्शन फिल्म जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले यह शाहरुख़ की जवान के दो हफ्ते बाद आ रही थी. लेकिन किसी वजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया. चर्चा ऐसी होने लगी कि, जवान के तूफानी शुरुआत और क्रेज को देखते हुए सालार मेकर्स ने फिल्म टालने का निर्णय लिया.

लेकिन फिल्म पोस्टपोन होने की ऑफिशियल वजह सामने नहीं आई. बहरहाल फिल्म टाल दी गई, जिसके बाद अब Hombale Films ने Salaar रिलीज डेट का एलान कर दिया है. यह 22 दिसंबर रखी गई है. इसी मौके पर शाहरुख़ खान की तीसरी फिल्म Dunki आ रही है जिसे राजकुमार हिरानी ने बनाया है. यानि अब बॉक्स ऑफिस पर Salaar vs Dunki होने जा रहा है. इस एलान के होते ही सोशल मीडिया पर चारों तरफ बस इसी की चर्चा शुरू हो गई. किसका नुकसान होगा और किसका फायदा. कौन पड़ेगा भारी, कौन हारेगा बाजी.

Salaar vs Dunki में कौन पड़ेगा भारी?

एक तरफ बॉलीवुड के किंग खान हैं, जिन्होंने 2023 में अपनी दो फिल्मों से पूरी सिनेमा इंडस्ट्री का इतिहास बदल दिया है. तो दूसरी तरफ वो प्रभास हैं जो एक बड़ी सुपरहिट की तलाश में हैं. ऐसे में अब Salaar vs Dunki होने से हिंदी दर्शकों के बीच दुविधा पैदा हो जाएगी. प्रभास का क्रेज बाहुबली फिल्म के बाद बढ़ा था. लेकिन उसके बाद एक एक बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने लोगों को निराश किया.

अब वह सालार को शाहरुख़ की Dunki के साथ ला रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि, क्या प्रभास हिंदी दर्शकों को लुभा पाएंगे. यह फिल्म तो एक्शन से भरपूर है और केजीएफ वाले मेकर्स की फिल्म है. तो हिंदी दर्शकों में क्रेज है. लेकिन शाहरुख़ जो अब सबसे बड़े बादशाह बन गए हैं, उनका सामना करना प्रभास के लिए हिंदी दर्शकों के बीच मुश्किल होगा. हिंदी में प्रभास का भारी नुकसान हो सकता है. वर्ल्डवाइड लेवल पर भी Salaar vs Dunki में शाहरुख़ की फिल्म भारी पड़ेगी.

Leave a Comment