रिया के खिलाफ पटना में केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस काफी एक्टिव है. तो वहीं रिया के फरार होने को लेकर अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, रिया के खिलाफ हमारी टीम तमाम स’बूत इ’कठ्ठा कर रही है. जैसे ही पुख्ता सबूत मिल जायेंगे उसके बाद तो हम रिया को जमीन से भी खोदकर निकाल लेंगे।
जमीन से खोदकर निकाल लेंगे
जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, DGP गुप्तेश्ववर पांडेय ने कहा कि अगर हमें सुशांत को लेकर कोई भी सबू’त मिलता है, तो रिया चक्रवर्ती को जमीन खो’दकर निकाल लेंगे, चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में छिपी रहे. ये बयान एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते वक्त दिया. DGP ने कहा कि- सच से पर्दा उठना चाहिए. रिया हमारी प्राथमिकी में आ’रोपी है इसलिए उनकी खो’ज जारी है.
ड’रने की क्या जरूरत
वहीं अपनी बात को बढ़ाते हुए DGP ने कहा कि- अगर रिया खुद को नि’र्दो’ष मानती हैं, तो फिर ड’रने की क्या जरूरत है. उसे तो खुद हमारे सामने आना चाहिए ताकि सुशांत केस आगे बढ़ सके. रिया चक्रवर्ती को सामने आना चाहिए और कहना चाहिए कि जांच एजेंसी जो भी पूछना चाहती है उनसे पूछ ले. यह लुका छुपी का खेल ठीक नहीं है.”आखिर रिया हमसे भाग क्यों रही रही हैं?
मुंबई पुलिस से नहीं मिल रही मदद?
वहीं, DGP ने बताया कि मुंबई पुलिस उनकी किसी तरह की कोई मदद नहीं कर रही है. सुशांत के केस में हमने मुंबई पुलिस से कई कागजात और CCTV फु’टेज मांगे, लेकिन हमें अब तक नहीं दिया गया. मुंबई पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और काग’जात देने पड़ेंगे. वो बोले- “हमारे पास एफएसएल की रिपोर्ट नहीं है. हमारे पास इंक्वेस्ट रिपोर्ट नहीं है. मेरे पास सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं है. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है.