रिया के खि’लाफ पटना में केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस काफी एक्टिव है. अधिकारी मुंबई में मौजूद हैं और सुशांत के दोस्तों से लेकर उनके बैंक एकाउंट्स तक की सभी जानकारियां जुटा रहे हैं. तो वहीं रिया के फ’रार होने और छि’पने को लेकर बिहार के डीजीपी (Bihar DGP Reacts On Rhea) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, अगर रिया निर्दो’ष हैं तो वह छिप क्यों रही हैं. सामने आएं और हमसे बात करें।
ड’रने की क्या जरूरत
DGP ने कहा कि- अगर रिया खुद को नि’र्दो’ष मानती हैं, तो फिर ड’रने की क्या जरूरत है. उसे तो खुद हमारे सामने आना चाहिए ताकि सुशांत केस आगे बढ़ सके. रिया चक्रवर्ती को सामने आना चाहिए और कहना चाहिए कि जांच एजेंसी जो भी पूछना चाहती है उनसे पूछ ले. यह लुका छुपी (Bihar DGP said Rhea is Playing Hide and Seek) का खेल ठीक नहीं है.”आखिर रिया हमसे भाग क्यों रही रही हैं?
जमीन से खोदकर निकाल लेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, DGP गुप्तेश्ववर पांडेय (Bihar DGP reacts on Rhea) ने कहा कि अगर हमें सुशांत को लेकर कोई भी सबू’त मिलता है, तो रिया चक्रवर्ती को जमीन खो’दकर निकाल लेंगे, चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में छिपी रहे. ये बयान एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते वक्त दिया. DGP ने कहा कि- सच से पर्दा उठना चाहिए. रिया हमारी प्राथमिकी में आ’रोपी है इसलिए उनकी खो’ज जारी है.