रिया के खिलाफ FIR दर्ज होते ही अब एक एक कर राज सामने आ रहे हैं. वहीं बिहार पुलिस भी अब मामले की जांच कर रही है और इसके लिए एक टीम मुंबई में है. इसी बीच बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में लग्जरी गाड़ी (Bihar Police travel in Jaguar) घूमती नजर आई.
हालांकि इससे पहले भी बिहार पुलिस के अधिकारियों की एक तस्वीर सामने आई थी. जिसमे वह लोग ऑटो में सफर करते नजर आये थे. तो अब अचानक उनके पास यह लग्जरी कार कहां से आई यह हम आपको बताते हैं.
लग्जरी कार में सफर करते नजर आये बिहार पुलिस के अधिकारी
सुशांत के पिता द्वारा रिया पर FIR दर्ज कराये जाने के बाद अब बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची हुई है। इस बीच ऐसी भी खबर सामने आई कि, बिहार पुलिस (Bihar Police) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का सहयोग नहीं मिल रहा है. मुंबई पुलिस की तरफ से बिहार पुलिस के लिए वाहन तक का इंतजाम नहीं किया गया है, जिसके चलते जवानों को टैक्सी और ऑटो में सफर करना पड़ रहा है. वहीं पुलिस वालों की ऑटो में सफर करती हुई तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसको देखकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
तो अब अधिकारियों की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है. जिसमे वो लोग अब लग्जरी कार jaguar घूमते (Bihar Police Travel in jaguar) नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि, Swag हो तो बिहार पुलिस जैसा। दरअसल आपको बता दें कि, यह गाड़ी किसी और की नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे की है. उन्होंने बिहार पुलिस की मदद की और अपनी कार उनको सौंप दी. जिससे वो लोग ऑटो से सफर न करके कार से चलें।