सुशांत को न्याय दिलाने के लिए स्वर्ण सेना (Swarna sena) का वि’रोध तेज होता जा रहा है. बिहार स्वर्ण सेना के अध्यक्ष भगवत शर्मा (Bihar swarna sena President Bhagwat sharma) का कहना है कि, हम अभिनेता के लिए तब तक ल’ड़ाई लड़ेंगे जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाएगा। वहीं उनका कहना है कि, सुशांत की ह’त्या हुई है और इसके पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ है. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से सबसे बड़ा दो’षी जो है वह आदित्य चोपड़ा हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर उन्होंने किन किन लोगों को इसका जिम्मेदार बताया है.
सुशांत सिंह का म’र्डर हुआ है और इसके पीछे आदित्य चोपड़ा का हाथ है
गौरतलब है कि, सुशांत के नि’धन के बाद से लगातार उनके फैंस और अन्य फ़िल्मी सितारे CBI जांच की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि, यह सु’साइड नहीं बल्कि, ह’त्या है. तो वहीं स्वर्ण सेना ने भी सुशांत सिंह को न्याय (Swarna sena demands Justice for sushant) दिलाने के लिए मो’र्चा खोल रखा है और वह लगातार फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों के खिलाफ अपना गु’स्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक बार फिर कहा कि सुशांत सिंह का म’र्डर हुआ है और इसके पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ है. वहीं इस घ’टना का सबसे बड़ा दोषी जो है वह आदित्य चोपड़ा है. बता दें कि, भागवत शर्मा ने न्यूज पोर्टल एचएस बिहार संग बातचीत में सलमान, एकता और करण जौहर को भी इसका दो’षी बताया है. ऐसे में अब वह लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाये हुए हैं और उनका वि’रोध जारी है.
बॉलीवुड फिल्मों को नहीं होने देंगे रिलीज
स्वर्णा सेना ने इससे पहले भी खुली ध’मकी दी थी कि, अब हम बिहार में करण जौहर, एकता कपूर समेत अन्य सितारों की फ़िल्में नहीं रिलीज होने देंगे। लेकिन अब उन्होंने थियेटर मालिकों को भी चे’तावनी दे डाली है. जी हां बिहार स्वर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा (Bihar Swarna sena president Bhagwat) ने कहा कि, अब हम न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी और एमपी में भी इन लोगों की फ़िल्में नहीं रिलीज होने देंगे। उन्होंने कहा कि, जिस भी सिनेमा हॉल में एकता, करण की फ़िल्में लगेंगी उसको हम आ’ग के ह’वाले कर देंगे। ऐसे में अब स्वर्ण सेना का वि’रोध इन लोगों के खि’लाफ काफी तेज हो रहा है. देखना होगा कि, आने वाले समय में क्या होता है.