ओलंपिक्स गेम अब एंडिंग सेशन में है. ऐसे में इसके लिए क्लोजिंग सेरेमनी के लिए बड़े लेवल पर तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच खबर सामने आई है की इस मेगा इवेंट के लिए मशहूर सिंगर्स को बुलाया गया है. इसमें दो बड़े नाम शामिल हैं जो अमेरिकन म्य्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स हैं. एक हैं बिली एलीश और दूसरे हैं स्नूप डॉग. आइये बताते हैं आपको इस मेगा इवेंट क्लोजिंग सेरेमनी की पूरी डिटेल.
कब होगी ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी?
जी हां, पैरिस में चल रहे ओलंपिक्स गेम पर दुनिया भर की नजरें बनी हुई हैं. बड़े बड़े सेलिब्रिटी, दिग्गज लोग और बिजनेसमैन से लेकर अन्य पैरिस में इस गेम को देखने पहुँच रहे हैं. इस बीच अब यह मेगा इवेंट खत्म होने वाला है जिसके लिए बड़ी सेलिब्रेशन की तैयारी हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी (Olympics Closing Ceremony Date) 11 अगस्त को होने वाली है.
Billie Eilish will perform "BIRDS OF A FEATHER" at the closing ceremony of the #Olympics on Sunday. pic.twitter.com/TR1WyE1fU9
— Billie Eilish Charts (@eilishdata) August 9, 2024
इस क्लोजिंग सेरेमनी में कई आर्टिस्ट परफॉर्म करने वाले हैं. जिसमे दो बड़े नाम हैं और वो हैं Billie Eilish और Snoop Dog. यह दोनों आर्टिस्ट (Billie Eilish Or Snoop Dog in Paris 2024) अपने म्यूजिक से दुनिया भर से आए मेहमानों और गेस्ट को ओलंपिक्स फाइनल सेरेमनी में झुमाने को तैयार हैं. उधर इस फ़ाइनल सेरेमनी को देखने के लिए दुनिया भर से और ज्यादा पब्लिक आ गई है और इस भव्य इवेंट को देखते हुए पैरिस में गजब सेलिब्रेशन नजर आ रहा है.