आर्यन मामले में बड़ी हल’चल: NCP नेता का आरोप- भाजपा के बड़े नेता का है इसमें हाथ..!पेश किये सबूत

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार हल’चल देखने को मिल रही है. फिल्म इंडस्ट्री के लोग शाहरुख़ और उनके बेटे आर्यन के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं बेटे को हिरा’सत में लिए जाने को लेकर बादशाह शाहरुख़ बेहद हैरान हैं और फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी है. तो अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ आता नजर आ रहा है. इस खुलासे के साथ ही अब यह मामला सियासत से जुड़ गया है और विपक्ष भाजपा पर सवाल उठाने लगा. दरअसल एनसीपी के एक बड़े नेता ने आर्यन की गिरफ्तारी के पीछे भाजपा के एक बड़े नेता का हाथ बताया है.

यही नहीं एनसीपी नेता ने दावा किया है कि, आर्यन को शिप से उसी भाजपा नेता और उसके साथी ही पकड़कर ले गए थे. तो वहीं इस खुलासे और आरोप के बाद अब सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार उस भाजपा नेता की पुरानी फोटो शेयर कर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

एनसीपी नेता का दावा- आर्यन को पकड़ने वाला भाजपा नेता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने क्रूज रेव पार्टी में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाला शख्स केपी गोसावी असल में भाजपा का कार्यकर्ता है. उन्होंने यह भी कहा है कि आर्यन के दोस्त और सह अभियुक्त अरबाज को घसी’ट कर NCB ऑफिस में ले जाने वाला शख्स मनीष भानुशाली भी भाजपा का पदाधिकारी है।

इस खुलासे को लेकर अब महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. वहीं अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लगातार लोग ट्वीट कर रहे हैं और भाजपा नेता की फोटो कई बड़े नेताओं के साथ दिखते हुए सवाल उठा रहे हैं. मलिक ने बुधवार को महाराष्ट्र एनसीपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनीष भानुशाली 21 सितंबर को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के साथ था।

22 सितंबर को वह गांधीनगर में BJP के एक मंत्री के साथ था। उन्होंने भानुशाली के सोशल मीडिया प्रोफाइल के आधार पर आरोप लगाया कि वह खुद को BJP का उपाध्यक्ष बताता है।

इसके साथ ही गोसावी के बारे में मलिक ने कहा कि वह बहुत बड़ा फ्रॉ’ड व्यक्ति है। वह खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताता है। जबकि उसके खिलाफ पुणे में फ’र्जीवा’ड़ा का केस दर्ज है। मलिक ने यह भी कहा कि मनीष भानुशाली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ तस्वीरें थीं। उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा कैसा हो सकता है कि भाजपा का एक नेता आर्यन खान को घसी’ट कर अपने साथ ले जा रहा है। इस बात का जवाब NCB को देना चाहिए।

तो उधर नवाब मलिक के आरोप के बाद NCB के अधिकारी मीडिया के सामने आए और आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- सभी कार्रवाई नियम के अनुसार की है। इस पूरी रे’ड में उन्होंने 9 प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर्स से मदद ली थी और ये सभी रे’ड के गवाह भी हैं।

NCB के पास यह अधिकार है कि वह अपनी रे’ड में प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर्स को शामिल कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने के.पी गोसावी और भानुशाली समेत 9 लोगों को इस जांच में शामिल किया था।

तो दूसरी तरफ आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए मनीष भानुशाली भी सामने आए. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता हैं और रे’ड की जानकारी उन्होंने ही NCB टीम को दी थी। भानुशाली ने बताया कि उनका एक दोस्त इस क्रूज पर 2 अक्टूबर को जाने वाला था। उसी ने उन्हें बताया कि कई बड़े लोग इस क्रूज पर आने वाले हैं और ड्र’ग्स की पार्टी करने वाले हैं। इसके बाद भानुशाली इस जानकारी को लेकर NCB ऑफिस गए और जोनल हेड समीर वानखेड़े को बताया।

इसके बाद उनकी टीम के कहने पर वे रे’ड में शामिल हुए। भानुशाली ने कहा कि वे इस रे’ड में शामिल जरूर थे, लेकिन क्रूज पर नहीं बल्कि सिर्फ टर्मिनल तक गए थे। उन्हें नहीं पता था कि NCB ऑफिस जिन्हें लाया गया, उनमें आर्यन खान भी था। भानुशाली ने कहा कि वे किसी को घसीट कर NCB ऑफिस नहीं ले जा रहे हैं।

Leave a Comment