BJP नेता कपिल मिश्रा ने फिल्म तांडव के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- सरकार इसपर तुरंत लगाए बैन

हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ अब विवा’दों में घिरती नजर आ रही है. रिलीज के दो दिन बाद ही इस पोलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि, इस सीरीज में सैफ अली खान मुख्य किरदार में हैं. साथ ही तिग्मांशु धुलिया, डिंपल कपाड़िया, गौराह खान, सुनीव ग्रोवर भी हैं. लेकिन अब इस शो के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिसमे भगवान श्री राम और महादेव का अप’मान करने का आरोप लगा है. अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader kapil mishra react on Tandav) ने इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अपील की है. उनका कहना है कि, इस सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया गया है. साथ ही यह फिल्म सदभाव बिगाड़ने का काम करती है.

तांडव के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा

कपिल मिश्रा (Kapil mishra Demand Ban Tandav) ने सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि, यह सीरीज जह’र से भरी हुई है, इसमें पुलिस अधिकारी का अप’मान किया जा रहा है. इसलिए इसे तुरंत ही बैन लगाया जाए. मिश्रा ने आगे कहा- इस सीरीज में दलितों का अप’मान किया गया है और यह हिंदू और मुस्लिमों को ल’ड़वाने का काम कर रही है.

कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आदरणीय @PrakashJavdekar जी. Tandav वेब सीरीज दलितों का अप’मान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिं’सा भड़’काने की कोशिश, धार्मिक प्रतीकों के अप’मान करने की कोशिश है. साथ ही उन्होंने #BanTandavNow हैसटैग का इस्तेमाल किया है. कपिल ने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग केंद्रीय सुचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मेल करें और इसपर बैन की मांग करें। वहीं अब सोशल मीडिया पर बैन तांडव ट्रेंड कर रहा है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

कपिल मिश्रा का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1350285350514483207

तांडव को बैन किये जाने की उठी मांग

15 जनवरी को यह शो अमेजन पर रिलीज हुआ है जो काफी सुर्ख़ियों में है. लोगों ने सीरीज देखते ही सोशल मीडिया पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस सिरीज को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें हिंदुओं की भावनाओं तो आहत किया गया है.

तांडव को बैन किये जाने की उठी मांग

ट्विटर पर ‘तांडव’ (Tandav) को बॉयकॉट और बैन करने की मांग भी हो रही हैं. ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेंड कर रहा है. साथ ही फिल्म के मेकर्स अली अब्बास को नोटिस भी भेज दिया गया है.

भगवान का अप’मान करने का लग रहा आरोप

कई लोगों ने अमेजन वेब सीरीज मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अप’मान करने का आरोप लगाया है. ये सारा मामला सिरीज में दिखाए गए एक सीन से जुड़ा है. दरअसल एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गा’ली देते हैं.

फिल्म मेकर्स को भेजा गया लीगल नोटिस

वहीं अब लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही खबर है कि, हाई कोर्ट के वकील एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अमेजन प्राइम वीडियो और अली अब्बास जफर को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें यह बात कही गई है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ ने हिन्दू देवताओं का अप’मान किया है और उनका मजाक उड़ाया गया है.

Tandav फिल्म मेकर्स को भेजा गया लीगल नोटिस

एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लोगों को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने इस शो में दिखाए गए विवादित सीन को शेयर करते हुए बताया कि, इसमें श्री राम और भगवान शंकर का मजाक बनाया गया है और गलत टिप्पणी की गई. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर अब इस नोटिस पर क्या निर्देशक और मेकर्स की तरफ से कोई जवाब आता है.

फिल्म के सीन पर काशी के संतों ने जताई नाराजगी

सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तांडव’ के जिस सीन को लेकर हंगा’मा हो रहा है. उसमे दिखाया गया है कि, स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा कर रहे हैं. उसी दरमियान कलाकार जीशान अय्यूब के द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर कहा गया है कि, ‘भगवान राम आजकल डिमांड में हैं, महादेव आप कुछ करिए’.

tandav फिल्म के सीन पर काशी के संतों ने जताई नाराजगी

तो वहीं जेएनयू की तरह इस फ़िल्म में भी आज़ादी सम्बंधित नारे लगाए गए हैं, जिसमें आप’त्तिजनक बातें की जाती हैं. अब फिल्म का यह सीन विवा’द की जड़ बनता जा रहा है. जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई, फिल्म के इस हिस्से पर काशी के संतों की तरफ से विरो’ध के स्वर फूट पड़े.

Leave a Comment