सुशांत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. 10 दिन से अधिक हो गया सीबीआई जांच को और अब तक अधिकारियों हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर ली है. लेकिन अब तक कुछ बड़ा सबूत हाथ नहीं लग पाया जिससे किसी की गिर’फ्तारी हो. तो इसी बीच अब भाजपा नेता सुब्रमणयय्म स्वामी (BJP Leader Swamy) ने एक बार फिर सुशांत की मौ’त मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी और बता दिया कि, आखिर उसके साथ ऐसा क्यों हुआ. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर स्वामी ने क्या कहा है.
स्वामी ने बताया क्यों की गई सुशांत की ह’त्या
सुशांत मामले को लेकर लगातार आवाज बु’लं’द किये हुए भाजपा नेता स्वामी (BJP Leader Subramanian Swamy) ने फिर सवाल उठाये हैं. जाहिर है वह लगातार सोशल मीडिया पर रिया और उसका साथ देने वालों को घे’रने (Swamy Angry on Film Industry People) का काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा- ”सुशांत की ह’त्या किए जाने के पीछे पहला म’कसद साफ है. वह बहुत ज्यादा आ’त्मनि’र्भर था और इतना टैलेंटेड था कि बॉलीवुड द्वारा उसे नजरअंदाज किया जाना मुमकिन नहीं था. क्योंकि वो उससे कं’पी’ट नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस तरह उसे इस खे’ल से ही बाहर कर दिया था. बाकी जो कुछ है वो बॉलीवुड सिनेमा का बहाना है.”
बीजेपी नेता ने आगे लिखा, “ह’त्या का दूसरा कारण मैं आपको बाद में बताऊंगा. ये थोड़ा रा’जनी’तिक है लेकिन इसके लिए मुझे और ज्यादा रिसर्च करनी होगी.” वहीं अब स्वामी के यह ट्वीट काफी चर्चा में बने हुए हैं और हर कोई एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और उनकी बात को सही बता रहा है.
स्वामी ने की थी रिया को गिर’फ्तार करने की मांग
आपको बता दें कि, इससे पहले भी बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Bjp Leader Swamy Angry on Rhea) ने सुशांत सिंह की मौ’त मामले को लेकर रिया पर नारा’जगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि, रिया चक्रवर्ती जो भी बयान दे रही हैं, उसमें महेश भट्ट के साथ हुई उनकी बातचीत में मिलान नहीं होता है. तो CBI को रिया को गि’रफ्ता’र (Swamy demands to A’rr’est Rhea) कर पूछताछ करनी चाहिए. जिससे सच्चाई की तह तक पहुंचा जा सके. उनका कहना है कि CBI के पास सच सामने लाने के लिए इससे बेहतर कोई उपाय नहीं है.
स्वामी ने पहले भी उठाये सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी (BJP Leader Swamy) ने सुशांत सिंह की मौ’त को लेकर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी उन लोगों में से एक थे जिन्होंने सुशांत की मौ’त के मामले में CBI जांच की मांग की थी. इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था.