बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेत्री हेमा मालिनी का नाम फिर सुर्खियाँ में हैं. इसकी वजह हेमा का कोई बयान नहीं है. बल्कि उनकी ही पार्टी और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री न्यारोतम मिश्रा (Narottam Mishra on Hema Malini) का विवादित और अमर्यादित बयान है. अब इसको लेकर जबरदस्त तरह से हंगामा देखने को मिल रहा. लोग नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति वंदन की याद दिखा रहे और जमकर भाजपा मंत्री की आलोचना कर रहे. तो आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.
हेमा मालिनी पर भाजपा मंत्री ने की विवादित टिप्पणी
जाहिर है हेमा (Hema Malini) एक मशहूर अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरा है. वह ड्रीम गर्ल के नाम से आज भी मशहूर हैं और हाल में उन्होंने अपना 75वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इधर अब उनको लेकर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी है.
जाहिर है इन दिनों चुनाव का माहौल है. 5 राज्यों में विधानसभ के चुनाव की तयारी चल रही है. इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. हाल में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा (BJP Minister on Hema Malini) ने अपने भाषण के दौरान हेमा मालिनी को लेकर वेहद अमर्यादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा- जब दतिया में हमारा जलवा रहा तो हमने हेमा मालिनी तक को यहाँ नचवा दिया था. बस फिर क्या था यह बयान सुनकर जनता भड़क गई और जबरदस्त तरीके से नेता जी की आलोचना और फजीहत हो रही है.
कॉमेडियन राजीव निगम ने साधा निशाना
आम जनता से लेकर राजनेता और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी अब नरोत्तम मिश्रा के इस अमर्यादित और विवादित बयान पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में कॉमेडियन राजीव निगम (Rajeev Nigam on BJP Minister) ने भी नरोत्तम का बयान ट्विटर पर शेयर करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- यह देखिये नारी शक्ति वंदन, अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. यह हैं इनके संस्कार..
नारी शक्ति वंदन देखिये अपनी ही सांसद महोदया को नचनिया बता रहे है… बड़े संस्कारी है मिश्रा जी pic.twitter.com/BN1zgTiv0G
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) October 25, 2023
अब इस पोस्ट पर भी लोग प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा मंत्री की जमकर आलोचना कर रहे. तो उधर राजनीती में तो इस बयान को लेकर जबरदस्त हलचल मच गई है. एक के बाद एक लोग भाजपा नेताओं से लेकर पीएम मोदी तक को निशाने पर ले रहे हैं और कह रहे इसी तरह से भाजपा नेता महिलाओं का सम्मान करते हैं. यह लोग किसी का भी सम्मान और आदर करना नहीं जानते. अपनी नेताओं को ऐसा बोल रहे तो दूसरों के प्रति इनको सोच क्या होगी. बता दें हेमा मथुरा से भाजपा सांसद हैं.