गणेश जी का पेंडेंट पहन रियाना ने शेयर की टॉप’लेस फोटो, BJP नेता बोले-यह हिंदू संस्कृति का अपमान

पॉप एक्ट्रेस रियाना ने जबसे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है. उसके बाद से वह लोगों के निशाने पर बनी हुई हैं. लेकिन अब उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर कर दी जिसकी वजह से उनपर हिंदू संस्कृति का अप’मान करने का आरोप लगा है. यही नहीं अब रियाना की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल मामला कुछ यूं हुआ कि, हाल ही में रियाना (Rihanna Top Less Photo) ने एक फोटो शेयर की जिसमे वह टॉप लेस नजर आ रही हैं. यही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने गले में गणेश भगवान का एक पेंडेंट भी पहना हुआ है जिसको देखते ही लोग उनपर बरस पड़े.

जाहिर है इससे पहले रियाना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद हर तरफ खल’बली सी मच गई थी. इस ट्वीट के बाद से ही विदेश में भी किसान आंदोलन की चर्चा होने लगी. तो वहीं रियाना पर पैसे लेकर ट्वीट करने के आरोप भी लगे. अभी यह विवा’द खत्म नहीं हुआ था कि, अब नया वि’वाद शुरू हो गया.

रियाना की टॉप लेस फोटो पर तेज हुई सियासत

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में रिहाना एक टॉप’लेस लुक में नजर आ रही हैं. उनकी यह फोटो काफी सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें उन्होंने अपने गले में भगवान गणेश के पेंडेंट वाली एक माला पहनी है. इस फोटो में रिहाना ने सिर्फ यह माला पहनी है कोई कपड़ा नहीं पहना है, उन्होंने अपने हाथ से शरीर को ढंका हुआ है.

इस फोटो को लेकर मुंबई से बीजेपी विधायक राम कदम ने आप’त्ति जताते हुए कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछे हैं. राम कदम ने ट्वीट किया, ”ष’ड्यं’त्र के तहत रिहाना ने न’ग्न अवस्था में भगवान गणेश जी पेंडट पहन कर किया देवताओं का अप’मान. क्या अब भी कांग्रेस रिहाना का समर्थन करेगी? या विरोध?” बस फिर क्या था भाजपा विधायक राम कदम द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद यह हर तरफ चर्चा में आ गया और लोग रियाना की जाकर आलोचना कर रहे हैं. उनपर हिंदू संस्कृति का अप’मान करने का आरोप लगाया।

रियाना पर पहले भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं कदम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राम कदम इससे पहले किसान आंदोलन पर किए रिहाना के ट्वीट पर भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. रिहाना के ट्वीट पर राम कदम ने कहा था कि आपको इस मू’र्ख’ता से बचना चाहिए और अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.

रियाना की टॉप लेस फोटो पर मचा बवाल
Image credit: google

दरसल रियाना ने किसान आंदोलन से जुडी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा था कि, हम लोग इसपर क्यों बात नहीं कर रहे. उनका यह ट्वीट दुनिया भर में वायरल हो गया और लोगों का ध्यान किसान आंदोलन की तरफ खिं’च’ता नजर आया. रियाना के इस ट्वीट पर भाजपा विधायक राम कदम ने ट्वीट किया था कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने हमारे किसानों के लिए नई नीतियों की शुरुआत की है। यह श्री राम की भूमि है और पीएम मोदी जी के अधीन यह नया भारत बहुत सक्षम है.

बता दें कि, राम कदम ही नहीं कई और लोगों ने रियाना की काफी आलोचना की थी. और देश के आंतरिक मामले में सोच समझकर बोलने की सलाह दी थी. कई अन्य नेताओं ने कहा था- जिसको इस मुद्दे पर पता नहीं हो तो उनको बोलना भी नहीं चाहिए।

Leave a Comment