BJP नेता ने लिखा- धारा 370 हटाने के लिए केजरीवाल जी का धन्यवाद, लोग बोले- पाजी सुबह सुबह..

मोदी सरकार ने बीते साल 2019 में जम्मू कश्मीर से अनु’छेद 370 को खत्म कर दिया था. जिसके बाद राज्य का विशेष दर्जा खत्म हो गया था और वहां पर भी अब वहीं नियम लागू हो गए जो पूरे देश में हैं. यह फैसला मोदी सरकार के सबसे बड़े फैसलों में से एक था. इसी बीच अब एक भाजपा नेता (BJP Leader tajinder) ने इस अनुछेद को खत’म करने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया है. यह कोई और नहीं दिल्ली की हरी नगर विधान सभा से भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके तजिंदर बग्गा हैं.

धारा 370 खत्म करने के लिए भाजपा नेता ने केजरीवाल का जताया आभार

दिल्ली की हरी नगर विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके तजिंदर पाल सिंह बग्गा (BJP Leader tajinder bagga thanks kejriwal) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच उनका एक ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमे उन्होंने एक बहुत ही मजेदार और है’रान करने वाली बात लिखी है. दरअसल बग्गा ने लिखा– धारा 370 खत्म करने के लिए माननीय अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद।’ बस फिर क्या था यह ट्वीट सामने आते ही लोगों ने एक के बाद एक कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा – पां’डवों को महा’भारत जिताने के लिए मुझे भी धन्यवाद.

एक यूजर ने लिखा पाजी यह क्या.. सुबह सुबह ही.. या फिर किसी ने च’पेट मार दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कस्ते हुए कहा- राम मंदिर निर्माण के लिए केजरीवाल जी का आभार. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बग्गा ने दिल्ली की हरी नगर विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव ल’ड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Comment