बॉलीवुड के मशहूर गीतकार अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव रहते हैं. इस कड़ी में अब जावेद (Javed akhtar) और भाजपा सांसद सुब्रमनियन स्वामी (Subramanian Swamy) के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है. जी हां सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जबरदस्त जंग छिड़ गई है और दोनों एक दूसरे पर तीखे हमले करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल यह उस वक्त शुरू हुआ जब स्वामी ने जावेद को डी गैंग का आदमी बता दिया। इसके बाद जावेद आगबबूला हो गए और स्वामी पर भी जमकर हमला बोला।
स्वामी ने जावेद को बताया डी गैंग का आदमी
भाजपा सांसद और मुखर नेता सुब्रमनियन स्वामी (Subramanian swamy) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. स्वामी सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक मंचों तक खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं.
ऐसे में अब उन्होंने बॉलीवुड के महशूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed akhtar) पर निशाना साधते हुए उनको डी गेंग का आदमी बता दिया। दरअसल स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा- क्या मेरे पास जेट एयरवेज में ‘डी गैंग’ के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी व्यक्ति को जवाब देने का कोई कारण है? आखिर किस योग्यता पर उन्हें जेट के बोर्ड में जगह मिली थी? जेट- एतिहाद डील पर मेरी SC में PIL के समापन की प्रतीक्षा कीजिए। बस फिर क्या था स्वामी के इस ट्वीट पर जावेद अख्तर भड़क गए और उन्होंने बीजेपी नेता को चेतावनी देते हुए कहा, मुझे डराने की कोशिश मत करना।
राज्यसभा सांसद और जेट एयरवेज के मेंबर रह चुके हैं जावेद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जावेद अख्तर साल 2010 से 2016 तक राज्यसभा सांसद रहे हैं. इस दौरान वह जेट एयरवेज के मेंबर भी रहे. इसी बात को लेकर स्वामी ने जावेद पर पलटवार करते हुए उनके इस पद पर सवाल उठाये और उनपर निशाना साधा।