इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच आ’रोप प्र’त्यारोप का दौर चल रहा है. इसी बीच आज भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बड़ा ह’मला करते हुए पार्टी पर गं’भीर आरो’प लगाए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP nadda) ने एक जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा ह’मला किया है और कहा कि, राजिव गांधी फाउंडेशन ने ची’न से चन्दा लिया। वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया.
कांग्रेस ने चीन से लिया चंदा
गौरतलब है कि, इन दिनों कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरो’प लगा रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने भी कांग्रेस की अं’तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ह’मला बोला. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajeev Gandhi Foundation) को ची’नी दू’तावास और ची’न की ओर से 3 लाख डॉलर बतौर चंदे के रूप में मिले थे. यह कांग्रेस और ची’न के बीच गु’प्त रिश्ता है.’
दरअसल भाजपा अध्यक्ष ने यह बातें मध्य प्रदेश की एक जनसंवाद रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 2017 में डो’कलाम वि’वाद के समय राहुल गांधी ची’नी रा’जदूत के साथ गुप’चुप मुलाकात करते हैं और उनकी पार्टी ने देश को गुम’राह किया.