बिहार चुनाव के नतीजे आने में अब बस 12 घंटे से भी कम का समय बचा है. सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी। तो वहीं नतीजों से पहले भाजपा नेताओं और महागठबंधन नेता दोनों ख़ुशी मना रहे हैं. इसी बीच भाजपा (BJP workers Making laddu) ने बड़ा दावा कर दिया है. साथ ही भाजपा कर्यकर्ताओं ने लड्डू बनाना भी शुरू कर दिया है.
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को दावा किया कि बिहार (Who will be the Next CM) में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।
लड्डू बनाने में लगे भाजपा कार्यकर्ता
जी हां बिहार चुनाव के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं. लेकिन उससे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers making laddu before result) ने जश्न की तैयारी कर दी है. सोशल मीडिया पर भाजपा वर्कर्स की फोटोस काफी चर्चा में हैं जिसमे वह लड्डू बनाते हुए नजर आ रहें हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि, कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और उनका मानना है कि, कल एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सोशल मीडया पर वायरल हो रही इस फोटो को देखकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. तो वहीं महागठबंधन के नेता भी अपनी जीत का दावा करते हुए ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.
एग्जिट पोल से पलट आएंगे नतीजे
जाहिर है लगभग सभी एक्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई गई. वहीं टुडेज चाणक्य में तो महागठबंधन को भारी बहुमत दिखा दी. तो अब एग्जिट पोल में जताए गए अनुमानों को खा’रिज करते हुए शानवाज हुसैन ने दावा किया कि नतीजे राजग के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा, ‘कल यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक यह तय हो जाएगा कि बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री (Who Will be the Next CM of BIhar ) पद की कमान संभालेंगे।’
भाजपा प्रवक्ता हुसैन ने 2015 के बिहार चुनाव के एक्जिट पोल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय अधिकांश अनुमानों में भाजपा की सरकार (NDA will form Government) बनने का दावा किया गया था जबकि उस वक्त जनता दल यूनाइटेड राजग का हिस्सा नहीं था।
एग्जिट पोल के नतीजे महाठबंधन के लिए दो दिन की ख़ुशी
शहनावाज हुसैन ने दावा किया, ‘इसी आकलन के आधार पर हम ये कह सकते है कि एक्जिट पोल के नतीजे महागठबंधन के लिए दो दिनों की खुशी है।
10 तारीख को जब वास्तविक नतीजे आएंगे तो बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार फिर से वापसी करेगी और बिहार के हित में फिर अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार सुशासन और विकास का राज स्थापित करेंगे।’
क्या एग्जिट पोल से उलट आएंगे नतीजे
जाहिर है लगभग सभी एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll 2020) में महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है. लेकिन इन सब के बीच सहनवाज हुसैन ने बड़ा एनडीए की सरकार बनने बड़ा दावा कर दिया। ऐसे में अब तो यह कल नतीजों के बाद ही साफ हो पायेगा कि, आखिर बिहार की गद्दी पर कौन बैठने जा रहा है. 31 वर्ष के युवा तेजस्वी या फिर अनुभवी नीतीश कुमार।
बहरहाल शाहनवाज का कहना है कि, एग्जिट पोल से बिलकुल उलट नतीजे आने वाले हैं और यह बड़ा बदलाव होगा। दिलचस्प बात यह है कि, इस वक्त दोनों खेमों में ख़ुशी देखने को मिल रही है. तो अब कल तक का इंतजार करना होगा, यह जानने के लिए कि अगला सीएम कौन होगा।