संजय राउत से वि’वाद के बीच BMC ने कंगना का ऑफिस किया सील!लगाया अ’वैध निर्माण का नोटिस..

संजय राउत और कंगना के बीच शुरू हुआ विवा’द अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. गा’ली गलौच और धमकी के बाद अब बीएमसी (BMC seal Kangana Office) ने कंगना के खिलाफ एक बड़ी का’र्रवा’ई की है. जी हां कल पहले बीएमसी के कुछ लोग कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचे थे. तो वहीं अब उनके ऑफिस को बीएमसी ने सील कर दिया है.

साथ ही ऑफिस के बाहर एक नोटिस चपका दिया जिसमे अवैध निर्माण की बात कही. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर बीएमसी ने और क्या-क्या कहा है.

बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर चपकाया नोटिस

जी हां संजय राउत से शुरू हुए वि’वाद के बाद अब बीएमसी (BMC paste Notice on Kangana Office) ने कंगना के खिलाफ का’र्रवाई की है. बीएमसी की इस कार्रवाई और समय को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. जाहिर है इधर संजय राउत से कंगना (Sanjay Raut or Kangana) की जुबा’नी जं’ग चल रही थी. एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना के ऑफिस को सील कर बीएमसी (BMC seal Kangana Office and Paste Notice) ने नोटिस चपका दिया। इस नोटिस में लिखा कि यह ऑफिस काम करने के लिए नहीं है.

यही नहीं नोटिस में कहा गया है कि, कंगना रनौत का यह ऑफिस मुंबई महानगर पालिका के नियम 354 ए के मुबातिक नहीं है. बता दें कि 354ए नियम में तय मा’पदं’ड के मुताबिक घर या बिल्डिंग का निर्माण नहीं होना माना जाता है. बीएमसी के नियमों का उ’ल्लं’घन माना जाता है. बीएमसी इस पर का’र्रवा’ई करने को स्वतंत्र है.

बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को बताया अ’वै’ध

जी हां रिपोर्ट में बताया गया कि, बीएमसी ने जो नोटिस लगाया है उसमे सात प्वाइंट दिए गए हैं. पहला यह है कि, जो बीएमसी का तय मा’पदं’ड है, उसके अनुसार बिल्डिंग निर्माण नहीं हुआ है. दूसरा, दूसरी मंजिल पर स्लै’ब का निर्माण अना’धि’कृत तरीके से बनाया गया है. यह स्लैब मात्र 3 इंच अतिरिक्त बनाया गया है. तीसरा, न’क्शे में बेडरूम के साथ टॉयलेट था. यानि दस्तावेज पर टॉयलेट दिखाया गया है लेकिन असल में वह आने-जाने का एरिया है.

BMC reach Kangana office

नोटिस के साथ घर की तस्वीर

बीएमसी ने जो नोटिस चपकाया है उसके साथ ही नोटिस पर घर की एक तस्वीर भी लगाई है. इस तस्वीर को स्केल किया गया है. इसमें बताया गया है कि घर का कौन-कौन सा हिस्सा दस्तावेज के मुताबिक नहीं है. बता दे कि, बीएमसी ने यह ए’क्श’न उस वक्त लिया है, जब शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच वि’वा’द चल रहा है. ऐसे में इस ए;क्शन को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग बीएमसी और शिवसेना पर गु’स्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि, शिवसेना कंगना को परे’शान करने के लिए अब बीएमसी का सहारा ले रही है.

कंगना के ऑफिस पहुंची थी बीएमसी

कंगना ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और एक वीडियो भी शेयर किया। कंगना ने लिखा- यह लोग अब मेरे ऑफिस को तो’ड़ देंगे। कंगना काफी भावुक हो गई और उन्होंने इस बात का ड’र जताया कि, बीएमसी अब उनके म’णिक’र्णिका प्रोडक्शन हॉउस को तो’ड़ने की फ़ि’राक में हैं. कंगना ने यह भी बताया की वो लोग वहां मौजूद स्टाफ से कह रहे हैं कि, जो तुम्हारी मैडम ने किया है उसका खा’मिया’जा तुम सबको भु’गत’ना होगा। ऐसे में कंगना द्वारा दी गई इस जानकारी से आप साफ समझ सकते हैं कि, कैसे महाराष्ट्र सरकार अब बीएमसी का सहारा लेकर कंगना को परेशा’न करने का काम कर रही है.

कंगना ने दिया था ओपन चैलेंज

संजय राउत और अनिल देशमुख के बयान सामने आने के बाद कंगना ने ओपन चैलेंज दिया था. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं देख रही हूं की लोग मुझे ध’मकी दे रहे हैं, कि अब मैं मुंबई न आऊं. तो अब मैंने यह निर्णय लिया है कि, मैं इसी हफ्ते 9 तारीख को मुंबई पहुंच रही. जब फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर लैं’ड करेगी वो समय भी बता दुंगी। किसी में दम है तो अब रोक लो.

यही नहीं इसके बाद कंगना ने दो ट्वीट और किये थे जिसमे उन्होंने गृह मंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना नेता को खुली ध’मकी दी थी. कंगना ने कहा था कि, मैं एक मराठा हूं, डंके की चोट पर कहती हूं. अब जो उखा’ड़ सकते हो उखा’ड़ लो.

कंगना को ग्रह मंत्रालय ने दी Y लेवल सुरक्षा

संजय राउत संग जुबा’नी जं’ग और ध’म’की मिलने के बाद अब कंगना को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई है. आपको बता दें कि, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना का विवा’द बढ़ने के बाद अभिनेत्री के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षा देने की मांग की थी. वहीं अब गृह मंत्रालय (Center Provide Y Level Security to Kangana) ने अभिनेत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है।

Leave a Comment