कंगना के चक्कर में BMC ने खर्च कर दिए लाखों! कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते लग गई चप’त

कंगना की शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से त’नात’नी जारी है. कंगना एक के बाद एक मुद्दे को लेकर सीएम उद्धव पर सीधा हम’ला बोल रही हैं. तो वहीं हाल ही में कंगना पर दो एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद से कंगना और गुस्से में दिख रही हैं. तो इसी बीच अब एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि, बीएमसी (BMC spend Lakhs In Kangana case) ने कंगना के खिलाफ केस ल’ड़ते ल’ड’ते अब तक लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं.

जाहिर है कुछ दिनों पहले बीएमसी ने कंगना का ऑफिस अ’वै’ध बताते हुए गिरा दिया था. जिसके बाद कंगना ने बीएमसी की का’र्रवा’ई के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई थीं और मुआवजे की मांग की थी. तो यह मामला अब तक जारी है और बीएमसी अपना पक्ष लगातार कोर्ट में रख रही है.

कंगना के खिलाफ कोर्ट के चक्कर लगाते -लगाते BMC ने खर्चे लाखों

जी हां कुछ समय पहले बीएमसी द्वारा कंगना के दफ्तर पर की गई का’र्रवा’ई का मामला अभी भी जारी है. वहीं अब आरटीआई माध्यम से एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुटबैक, बीएमसी (BMC Spend Lakhs In Kangana case for clarifiying them) ने अब तक अदालत की का’र्रवा’ई में तकरीबन 82,50,000 रुपये खर्च किए हैं। बीएमसी के एच वेस्ट वार्ड के अधिकारियों ने बांद्रा स्थित पाली हिल में कंगना रनौत के कार्यालय में हुए अ’वै’ध निर्माण कार्य पर का’र्रवा’ई की थी। इस मामले में अभिनेत्री ने बॉम्बे हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी।

BMC spend lakhs for kangana case

जाहिर है बीएमसी की इस का’र्रवा’ई के बाद कंगना ने बीएमसी पर नारा’जगी जाहिर करते हे शिवसेना को बाबर की सेना बता दिया था. साथ ही सीएम उद्धव को भी खुली चुनौ’ती दी थी. इसके का’र्रवा’ई के बाद से लगातार महाराष्ट्र सरकार के पीछे पड़ी हुई हैं.

अवै’ध निर्माण बताकर गिरा दिया था कंगना का ऑफिस

बताया जा रहा है कि, कंगना के खिलाफ खुद का पक्ष रखने के मामले में अब तक बीएमसी प्रशासन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में 82 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। कंगना रनौत ने बांद्रा के पाली हिल स्थित अपने घर में मणिकर्णिका फिल्म के आफिस की शुरुआत की थी।

Kangana office in Mumbai

आरोप है कि इस कार्यालय में कंगना ने अ’वै’ध रूप से निर्माण कार्य करवाया था। जिसके बाद बीएमसी ने सुबह सुबह अ’वै’ध निर्माण गिरा दिया था जिसको लेकर जब’रद’स्त हं’गा’मा देखने को मिला। साथ ही महाराष्ट्र सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था.

राउत ने कह था- मेरा बीएमसी की का’र्रवा’ई से कोई लेना देना नहीं

बीएमसी द्वारा की गई का’र्रवा’ई के बाद काफी हल’चल देखने को मिली थी. लोग सीधा महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि, कंगना से बद’ला लिया गया है. जिसके बाद राउत ने सफाई पेश की थी. संजय राउत ने कहा- उन्होंने कभी कंगना रनौत को धम’की दी ही नहीं। मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने पर उन्होंने सिर्फ आ’प’त्ति जताई थी।

Kangana vs Shivsena

संजय राउत ने कहा था- ‘कंगना, मुंबई में रह सकती हैं। मेरा बीएमसी की का’र्रवा’ई में कोई लेना देना नहीं है। मैंने कभी कंगना रनौत को ध’म’की नहीं दी। मैंने सिर्फ अपना गु’स्सा जाहिर किया, वह भी उनके द्वारा दिए गए बयान पर। बीएमसी ने जो किया उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। मेरे लिए वि’वा’द ख’त्म हो चुका है। कंगना का मुंबई में रहने के लिए स्वागत है।’

मेरा घर टुटा है सीएम का घमं’ड टूटे’गा

Kangana open challenge to uddhav thackeray

बीएमसी की का’र्रवा’ई के बाद कंगना मुंबई पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने सीधा उद्धव ठा’करे को नि’शा’ने पर लिया था. कंगना ने एक वीडियो शेयर कर कहा- उद्धव ठाकरे तु’मने बॉलीवुड मा’फि’याओं के साथ मिलकर जो किया वो अच्छा नहीं किया। तुम्हे क्या लगता है की, मुझे ब’द’ला ले लिया। यह वक्त का प’हिया है, बद’लता रहता है. तु’म्हा’रा भी समय आएगा और सारा घ’मं’ड टू’टेगा। यही नहीं कंगना ने इस दौरान कश्मीरी पंडितों का भी जिक्र किया और कहा कि, अब मैं इनपर भी एक फिल्म बनाउंगी।

कंगना ने शिवसेना को कहा सोनिया सेना

संजय राउत और उद्धव पर ह’मला करने के बाद अब कंगना ने शिवसेना पर नि’शा’ना साधा. कंगना ने बीएमसी अधिकारियों को गुं’डा बताते हुए शिव सेना को सोनिया सेना बताया था.

कंगना ने ट्वीट कर लिखा था- ‘जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बे’च कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुं’डों ने मेरे पीछे से मेरा घर तो’ड़ा उनको सि’विक बॉ’डी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अप’मा’न मत करो।’ वहीं कंगना के इस ट्वीट पर अब लोगों की प्रतिक्रया आ रही है और हर कोई शिवसेना की आलो’चना करता नजर आ रहा है.

Leave a Comment