लगातार 6 बड़ी फ्लॉप दे चुके अक्षय कुमार की एक और मेगा बजट फिल्म का बुरा हाल होता नजर आ रहा है. जी हां कल ईद पर रिलीज होने जा रही बड़े मिया छोटे मिया का जनता में कोई क्रेज नजर नहीं आ रहा. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त नेगेटिविटी देखने को मिल रही. जिसका असर एडवांस सेल बेहद खराब नजर आ रही. उधर अजय की छोटे बजट की फिल्म धांसू परफॉर्म करती नजर आ रही.
BMCM vs Maidaan Advance Sale कैसा है?
एक तरफ अक्षय हैं जो बड़े डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र के साथ आ रहे. तो दूसरी तरफ अजय देवगन हैं जो यंग डायरेक्टर अमित शर्मा के साथ जलवा दिखाने आ रहे. अक्षय की बड़े मिया छोटे मिया एक्शन फिल्म है, तो उदाहर अजय की मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक फिल्म. जो अब अक्षय की फिल्म पर भारी पड़ती नजर आ रही.
एडवांस सेल के जो नंबर सामने आये हैं, उसके मुताबिक, 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही ‘BMCM’ के महज 17 हजार टिकट सेल हुए हैं, वहीं अजय की मैदान जो महज 1100 स्क्रीन्स पर आ रही है. उसके करीब 14 हजार टिकट सेल हो गए, यानी रिलीज से पहले ही अजय खिलाडी की फिल्म अक्षय पर भारी पड़ते नजर आ रहे. अगर ऐसा हुआ तो इस बार अक्षय का करियर पूरी गतरह से डूब जाएगा, फिर उन्हें भी कंगना की तरह राजनीती में आना पड़ेगा.
#EXCLUSIVE DATA at 10:30 am
DISASTROUS NUMBERS11th April #BadeMiyanChoteMiyan #PVR +#Inox 12300#Cinepolis 4700
Total 17000
11th March#Maidaan #PVR +#Inox 3200#Cinepolis 950
Total 4150
10th March#Maidaan #PVR + #Inox 7200#Cinepolis 1600
Total 8800… https://t.co/f8IDP6zKh5 pic.twitter.com/1WjFtgLasE
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) April 10, 2024
अक्षय की फिल्म में क्या है कमी?
अक्षय की फिल्म में कुछ कमियां हैं जो फैन्स और दर्शकों में क्रेज बढ़ा नहीं पाई. इसका टीजर और ट्रेलर जब आया तो कुछ उसमे ऐसा नहीं था जो दर्शकों को उत्सुक कर दे. कोई एक्साइटमेंट इसमें नहीं थी, फिर अक्षय की डायलॉग डिलीवरी इतनी खराब लग रही है जो लोगों को निराश कर रही. इसके अलावा अक्षय के लगातार सियासी बयानबाजी देने के चक्कर में उनके अपने फैंस और आम दर्शक अब उनसे रूठ चुके हैं. यही बात कंगना के करियर में भी हुई.