ईद के दिन रिलीज हुई अक्षय की फिल्म डूबती नजर आ रही है. भारी भरकम बजट में बनाई गई फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है. ईद की छुट्टी और फेस्टिवल के बाद भी अक्षय के अच्छे दिन नहीं आ पाए. तो उधर अजय की छोटे बजट वाली फिल्म भी धीमे धीमे चल रही है. आइये आपको बताते हैं मंडे को दोनों फिल्मों ने कितनी कम कमाई की जो हर कोई हैरान रह गया. इंडस्ट्री वाले तो शॉक में हैं.
BMCM vs Maidaan First Monday Box Office
एक तरफ अक्षय तो दूसरी तरफ अजय देवगन अपनी फिल्म लेकर ईद के मौके पर आये. लेकिन जैसे हर बार सलमान की फिल्म ईद पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं. इस बार वैसे दोनों की फिल्म मिलाकर भी उसका आधा नहीं पहुँच पा रही है. अक्षय की फिल्म का तो बंटाधार हो गया है. करीब 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले ही मंडे यानी पांचवे दिन महज 2.25 करोड़ के आसपास कमाई की है. यानी भयानक फ्लॉप साबित होने वाली है.
उधर अजय देवगन की फिल्म मैदान का भी मंडे को काफी कलेक्शन नीचे आ गया. यह महज सवा करोड़ रहा. इस तरह से मैदान ने पांच दिन में 26 करोड़ का बॉक्स ऑफिस किया है. तो उधर अक्षय की फिल्म ने पांच दिन में इण्डिया में महज 45 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कर पाई है.
First Monday Early Estimates..
⭐️#BadeMiyanChoteMiyan ₹ 2.25 crore
⭐️#Maidaan ₹ 1.75 croreBoth the films have turned out EPIC DISAPPOINTMENTS at the Box Office. The entire industry is in SHOCKED! Disheartened & Feel sad for actors & makers. Hopefully they will bounce back! pic.twitter.com/krNPFMBEMf
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) April 15, 2024
दोनों फिल्मों के टिकट पर चल रहा यह ऑफर
आपको बता दें, अक्षय की फिल्म को डूबने से बचाने के लिए प्रोड्यसूर पूरा दांव लगा रहे हैं. पहले भयानक प्रोमोशा, काफी बड़ा बजट और मर्केटिंग में पैसा फूंका. लेकिन फिल्म के कंटेंट और अक्षय की एक्टिंग में इतना क्रेज ही नहीं की दर्शक थिएटर जाएँ. फिल्म के टिकट पर जबकि अब एक पर एक फ्री और 127 रुवाये में टिकट देने का ऑफर भी निकाला. उधर अजय की फिल्म के टिकट भी 150 में मिल रही है.