एक बार फिर से दो बड़ी फिल्म क्लैश करने वाली हैं. एक तरफ अक्षय और टाइगर श्रॉफ होंगे तो दूसरे तरफ अजय देवगन फुटबॉल कोच बनकर धमाल मचाने की तयारी में हैं. फिल्म के ट्रेलर में तो उनका दमदार अंदाज देखने को मिला था. साथ ही म्यूजिक भी काफी दमदार है. लेकिन अब स्क्रीन काउंट के मामले में अक्षय और टाइगर की फिल्म BMCM ने बाजी मार ली है.
अक्षय और अजय की फिल्म कितने हजार स्क्रीन पर रिलीज हो रही?
जाहिर है जब दो बड़ी फिल्म आती हैं तो उसमे एक फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स और एक को कम मिलती ही हैं. ईद के मौके पर छुट्टी का समय है और दो बड़े स्टार्स की फिल्म आ रही हैं. ऐसे में दर्शक अब किस फिल्म को ज्यादा प्यार देंगे यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल तो, अक्षय की फिल्म को चार गुना ज्यादा स्क्रीन मिल गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को देश भर में करीब 5500 स्क्रीन्स मिली हैं. तो उधर अजय की फिल्म को महज 1100 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया जा रहा है, यानी अभी से स्क्रीन काउंट में ही अक्षय भारी हैं. लेकिन सवाल तो यह है की क्या अक्षय पांच गुना ज्यादा स्क्रीन हासिल करने के बाद पांच गुना कमाई भी कर पाएंगे. यह बात तो रिलीज के बाद ही पता चलेगी.
#BoneyKapoor's office –
As per demand from exhibitors, the following could be the screen count#BMCMHindi 4700#BMCMTamil 200#BMCMMalayalam 100#BMCMTelugu 300#BMCMKannada 100
✔️💥Total for #BMCM – 5400+#Maidaan
Hindi – 1100+
Other languages- 0
✔️Total – 1100+#BMCMaidaan pic.twitter.com/WaSJrQxLzV— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) March 27, 2024
BMCM Vs Maidaan स्टार कास्ट और डायरेक्टर
बात करें फिल्मों की तो दोनों ही 10 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं. BMCM एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ आ रही है. तो उधर मैदान में सिर्फ अजय ही लिड हीरो हैं. बाकी नए एक्टर्स नजर आएंगे. मैदान को अमित शर्मा ने बनाया है. उधर बड़े मिया छोटे मिया अली अब्बास ने बनाइ है जो सुल्तान और एक था टाइगर जैसी फिल्म बना चुके हैं. फिल्म में अक्षय, टाइगर, पृथ्वीराज, मानुषी, अलाया और सोनाक्षी के साथ कुछ अन्य एक्टर हैं.