रणबीर कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी ने धमाल मचा दिया,. एनिमल फिल्म में पहली बार दोनों साथ आये और अब हर किसी को इनकी बॉंडिंग काफी पसंद आ रही है. इसी बीच अब एक दिलचस्प अपडेट आया है की अब रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म रामायण में बॉबी देओल की एंट्री हो गई है. जाहिर है रामायण फिल्म काफी समय से चर्चा में है और यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. जिसमे कई बड़े स्टार एक साथ नजर आएंगे. तो आइये आपको बताते हैं अब क्या नया अपडेट देखा जा रहा है.
Ramayana Movie में हुई बॉबी देओल की एंट्री?
हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा और चर्चित प्रोजेक्ट रामायण फिल्म चर्चा में है. इस फिल्म को दंगल बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी बना रहे हैं. अब मेगा प्रोजेक्ट है तो इस फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी बड़ी होगी. अभी तक इसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी का नाम तय हुआ है. रामनबीर प्रभु श्री राम तो साईं माता सीता का किरदार मिभाते नजर आएँगी.
इसके आलावा रॉकी भाई यश को रावण के रोल में देखा जा सकता है. वहीं अब फिल्म के साथ दो और नाम जुड़ गए हैं. एक हैं बॉबी देओल (Bobby Deol in Ramayana Movie) और दूसरी हैं लारा दत्ता. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है मेकर्स ने बॉबी देओल को कुम्भकरण (Bobby Deol As Kumbhkaran) के किरदार के लिए रोल ऑफर किया है. वहीं लारा दत्ता का किरदार कैकेयी का होगा. हालांकि अभी कुछ तय नहीं माना जा सकता है क्योंकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन चर्चाओं का दौर जारी है और इस खबर के सामने आते ही बॉबी के फैन्स काफी खुश हो गए हैं.
#SuperExclusive#SunnyDeol, #LaraDutta and #BobbyDeol approached to play Lord Hanuman, Kaikeyi and Kumbhkaran in Nitesh Tiwari’s #Ramayana starring #RanbirKapoor and #SaiPallavi!!@GossipsTv @entforums #BollywoodSpy 🕵️♂️ #Bollywood pic.twitter.com/QtKP38sdSP
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) January 16, 2024
Ramayana Movie Budget, Star Cast Or Release Date
बात करें फिल्म स्टार कास्ट की तो यह मल्टीस्टारर फिल्म होगी. अभी तक इसमें 6 बड़े नाम जुड़ने की खबर आ चुकी है. अभी आने वाले समय में कई और चर्चित एक्टर फिल्म के साथ जुड़ेंगे. जाहिर है फिल्म रामायण पर आधारित है तो कई सारे किरदार होंगे. फ़िलहाल अभी तक रणबीर कपूर, साईं पल्लवी, यश, सनी देओल जोकि हनुमान जी का किरदार निभा सकते हैं, Bobby, Lara समेत कुछ और नाम आ चुके हैं. अब मल्टीस्टारर फिल्म है तो इसका बजट भी करीब 350-400 करोड़ रुपये हो सकता है. साथ ही यह फिल्म दो या तीन पार्ट में रिलज होगी. पहला पार्ट 2025 मार्च के आसपास आ सकता है.