साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की एक्शन फिल्म में हुई Bobby Deol की एंट्री, निभाएंगे औरंगजेब की भूमिका

वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिये दर्शकों के फेवरेट बन चुकी बॉबी देओल (Bobby Deol) फिर से चर्चा में हैं. अब उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है जिसमे उनका किरदार उससे भी ज्यादा दमदार और चर्चा में रहने वाला है. यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan Movie) की हरी हर वीर मुल्लू है. इस फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और अब बॉबी देओल को इस फिल्म में एक अहम रोल ऑफर हुआ है. इस खबर के सामने आने के बाद से बॉबी का नाम ट्रेंड हो रहा है.

बाबा निराला बनकर छाये बॉबी को मिली साउथ की बड़ी फिल्म

जाहिर है MX प्लेयर की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के रिलीज के बाद से ही बॉबी (Bobby Deol) हर तरफ छा गए थे. पहले पार्ट के बाद जब दूसरा पार्ट आया तो फिर तो बॉबी हर एक एक दिलों में घर कर गए. इससे उनको जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल हुई और अब उनकी डिमांड नार्थ से लेकर साउथ हर तरफ हो गई है.

यह भी पढ़ें: साउथ- बॉलीवुड डिबेट पर धनु’ष बोले- देखिए हमें इंडियन एक्टर कहा जाए, न की साउथ और नार्थ क्योंकि..

साउथ की जिस फिल्म में बॉबी का बड़ा रोल ऑफर हुआ है वह अगले साल रिलीज होगी. यह एक तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म है. बताया जा रहा है कि बॉबी को रोल मिला है वह पहले बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल निभाने वाले थे, मगर उनकी जगह अब बॉबी देओल आ गए हैं.

फिल्म में औरंगजेब बनेंगे बॉबी देओल

आश्रम वेब सीरीज में निगेटिव रोल कर बॉबी (Boby Deol As Aurangzeb) ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है. बल्कि फिल्म मेकर और निर्देशक की पसंद भी वो बन गए हैं. अब निर्देशक कृष की इस फिल्म में तेलुगु स्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं. वहीं बॉबी को भी इसमें शानदार निगेटिव रोल ऑफर हुआ है. वहीं हीरोइन के रूप में निधि अग्रवाल नजर आएंगी.

खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है और बॉबी (Bobby Deol in pawan Kalyan Film) औरंगजेब की भूमिका निभाने के लिए वहां पहुंच चुके हैं. फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे लोग बॉबी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. बॉबी का साउथ के सिनेमा में यह पहला कदम है और यह पैन-इंडिया फिल्म होगी. हाल में एक वीडियो सामने आया था जिसमे बॉबी कार से उतरकर काली बनियान पहने एंट्री करते नजर आ रहे थे. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि बॉबी का किरदार कैसा होने वाला है.

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण से मिले PM Modi, लोग चुनाव से जोड़कर देख रहे मामला.. जाने क्या हुई बात

तेलुगु फिल्म की ऐसी है कहानी

बात करें फिल्म ‘हरी हर वीर मल्लू’ (Pawan Kalyan Pan India movie) की कहानी की तो यह 17वीं सदी में मुगल काल की कहानी बताई जा रही है. यह कहानी बा’गी वीर मल्लू की है, जो औरंगजेब के पास सुरक्षित दुनिया के सबसे कीमती हीरो कोहिनूर को चुराने के लिए निकलता है. फिल्म में पहले मुगल बादशाह औरंगजेब की बहन रोशन आरा के रोल के लिए जैकलीन फर्नांडिस को साइन किया गया था मगर अपनी व्यस्तताओं की वजह से वह फिल्म से अलग हो गईं.

पवन कल्याण का पहला पैन इंडिया प्रोजेक्ट

बता दें कि, इस फिल्म के जरिये पवन कल्याण (Pawan Kalyan First Pan India Movie) पहली बार देश भर में दर्शकों तक पहुंचेंगे. यह उनकी पहली Pan इंडिया फिल्म है जिसको बड़े लेवल किया जा रहा है. इस बात का अंदाजा आप फिल्म के बजट से लगा सकते हैं जोकि 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. निर्देशक कृष इससे पहले बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ ‘गब्बर इज बैक’ बना चुके हैं. जबकि कंगना रनौत की मणिकर्णिका उन्होंने विवा’दों के चलते बीच में छोड़ दी थी.

Leave a Comment