बॉबी देओल इन दिनों हर तरफ छाये हुए हैं. एनिमल फिल्म केबाद मानों उनकी किस्मत चमक गई है. अब साऊथ से लेकर नार्थ तक उनकी डिमांड है. वह हिंदी के साथ ही अब कुछ बड़ी साऊथ फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. इसी कड़ी में अब उनका सबसे धांसू फिल्म से धाकड़ लुक सामने आया है. जी हां हम बात कर रहे हैं कांगुवा फिल्म की जिससे अब बॉबी का पहला धांसू लुक सामने आया है.
Bobby Deol Kanguva Movie Look
साऊथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कांगुवा इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म में सूर्या के साथ अब बॉबी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म एक वारियर की कहानी को दिखाएगी, जिसमे बॉबी उनके साथी बने नजर आएंगे. अब फिल्म से बॉबी का जो पहला लुक सामने आया है., वह बेहद खूंखार और धांसू नजर आ रहा है.
कांगुवा फिल्म से बॉबी का जो फर्स्ट लुक (Bobby Deol As Udhiran) सामने आया है, उसमे वह लम्बे बाल में नजर आ रहे. बड़े बड़े बाल और जतायें दिख रही हैं, आस पास भी उनके कई सारी महिलायें दख रही हैं. गले में हड्डियां नजर आ रही हैं और चारों तरफ अँधेरा सा दिख रहा है. इसको देखकर आपको बाहुबली वाली दुश्मन सेना याद आ जाएगी. अब इस लुक को देखते ही फैन्स झूम उठे और उनके खूंखार और रफ लुक पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे.
Ruthless. Powerful. Unforgettable🗡️
Happy Birthday to our #Udhiran, #BobbyDeol sir✨ #Kanguva 🦅 #HBDBobbyDeol @thedeol@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @StudioGreen2 @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/KJ67DcjLyi
— UV Creations (@UV_Creations) January 27, 2024
Kanguva Movie Director, Star Cast Or Release Date
कांगुवा फिल्म को शिवा डायरेक्ट करेंगे. जो इससे पहले अजित के साथ कई धांसू फिल्म बना चुके हैं. अब वह सूर्या के साथ पहली फिल्म कर रहे हैं. फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल के साथ ही दिशा पाटनी और योगी बाबू समेत कुछ अन्य एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म 11 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.