बॉबी देओल इन दिनों लगातार चर्चा में हैं. पहले तो वो आश्रव वेब सीरीज से जबरदस्त लाइलाइट में आये. लेकिन एनिमल फिल्म में उनके 15 मिनट के रोल ने पूरी फ़िल्मी लाइफ बदल दी. इस फिल्म के बाद उनके पास बड़ी बड़ी फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए. हिंदी से लेकर साऊथ तक की फिल्म उन्हें मिली. इस बीच अब दिलचस्प खबर आई है की बॉबी और प्रीति जिंटा की जोड़ी फिर से वापसी करने वाली है.
Soldier 2 बनाने की शुरू हो गई तैयारी
जी हां, आज से करीब 26 साल पहले आई मशहूर फिल्म ‘सोल्जर’ की जोड़ी प्रीति जिंटा और बॉबी देओल के कमबैक की खबर समने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने सोल्जर का दूसरा पार्ट बनाने का निर्णय ले लिया है और वो इसकी तयारी में लग गए हैं. अगर ऐसा होता है तो 26 साल बाद फिर से एक बार दर्शकों को बॉबी और प्रीति की पॉपुलर जोड़ी देखने को मिलने वाली है. खबर की माने तो, फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: गजब: अब बॉबी देओल के साथ मिलकर अनुराग कश्यप बनाएंगे वासेपुर जैसी फिल्म? जल्दी से पढ़ लें डिटेल
जाहिर है सोल्जर फिल्म बॉबी (Bobby Deol Or Preity Zinta Reunite) के करियर की सुपरहिट फिल्म में से एक है. आज भी बॉबी के इस किरदार और उनके लम्बे बालों वाले स्टाइल को याद किया जाता है. यही नहीं बॉबी का इस फिल्म में जो रोमांटिक किरदार था वह आज भी लोगों का फेवरेट है. तो अब रमेश तौरानी ने सोल्जर २ बनाने की तैयारी कर ली है. देखना दिलचस्प होगा फिल्म में बॉबी और प्रीति के अलावा और कौन से एक्टर नजर आते हैं.