अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ ने रिलीज आते ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है. फिल्म का जनता के बीच बिलकुल भी क्रेज नजर नहीं आ रहा है. फिल्म ने ओपनिंग वीक यानी शुरआत तीन दिन में महज 12 करोड़ का बिजनेस किया है. यह बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला नंबर है. वो भी एक बड़े स्टार की फिल्म के साथ ऐसा होना इंडस्ट्री वालों को झटका दे रहा है. ऐसे में अब मेकर्स ने एक पर एक टिकट फ्री का ऑफर लांच किया है.
सरफिरा फिल्म की एक टिकट खरीदने पर मिलेगी एक फ्री
जी हां, अक्षय की 150वी फिल्म कही जा रही सरफिरा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. यह हालांकि रिलीज से पहले ही पता चल गया था. एडवांस बुकिंग में बिलकुल भी क्रेज नहीं दिखा जिसके बाद फिल्म अक्षय के करियर की सबसे खराब ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म ने फ्लॉप होने का एक नया रिकॉर्ड बनाया जिसको देखकर खुद अक्षय शर्म से लाल हो गए.
Vir and his inspiring story awaits you on the big screens! 😌📷 Book tickets now! https://t.co/pdlzJ9tN7bhttps://t.co/wyF8UJYZjG@akshaykumar #RadhikkaMadan @SirPareshRawal @realsarathkumar @Sudha_Kongara #Jyotika @Suriya_offl @vikramix @rajsekarpandian @vbfilmwala… pic.twitter.com/ZFDscIR4Fh
— Abundantia Entertainment (@Abundantia_Ent) July 15, 2024
अब मेकर्स ने एक नया फैसला लिया है और पब्लिक के लिए फ्री टिकट का ऑफर (BOGO offer On Sarfira Movie) शुरू किया. ऐसा पहले भी कई फिल्मों के साथ देखने को मिला है, लेकिन उनको इसका फायदा भी हुआ था. अब देखना होगा की क्या इस फिल्म के साथ भी ऐसा होता है या नहीं. अगर प्रॉफिट होगा तो यह ऑफर कंटीन्यू भी रह सकता है. बहरहाल देखना होगा वीक डेज में फिल्म का कलेक्शन कैसा होता है.