Bad Newz की तगड़ी कमाई के बीच अब एक पर एक फ्री टिकट का ऑफर शरू हुआ, पढ़ें पूरी डिटेल

विक्की, तृप्ति और एमी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए अभी 6 दिन हुए हैं और फिल्म का बिजनेस 40 करोड़ से ज्यादा हो गया जितना अक्षय की फिल्म सरफिरा 15 दिन में भी नहीं कर पाई है. तो इस बीच अब मेकर्स ने दर्शकों को और ज्यादा एक्साइट करने के लये एक पर एक फ्री टिकट का ऑफर भी शुरू कर रखा है.

बैड न्यूज फिल्म की एक टिकट खरीदे और एक फ्री में पाएं

जी हां, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ पर BOGO ऑफर चल रहा है. यानी एक टिकट खरीदने पर एक फ्री में दी जा रही है. यह तब शुरू हुआ जब बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस कर रही है. लेकिन करण चाहते हैं फिल्म शानदार और बम्पर कमाई करे. ऐसे में उन्होंने एकपर एक फ्री टिकट का ऑफर (BOGO Offer On Bad Newz Movie Ticket) शरू किया हुआ है.

जाहिर है बैड न्यूज फिल्म में विक्की की एक्टिंग और तृप्ति डिमरी के साथ उनका रोमांस हर किसी को पसंद आ रहा है. यह जोड़ी कमाल कर रही और यही वजह है फिल्म का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ हो गया, तो वहीं एमी विर्क की कॉमेडी और उनका स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आ रहा. अगर आप भी इस फिल्म को एन्जॉय करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के साथ जाएँ और फ्री टिकट का ऑफर उठायें.

Leave a Comment