विक्की, तृप्ति और एमी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए अभी 6 दिन हुए हैं और फिल्म का बिजनेस 40 करोड़ से ज्यादा हो गया जितना अक्षय की फिल्म सरफिरा 15 दिन में भी नहीं कर पाई है. तो इस बीच अब मेकर्स ने दर्शकों को और ज्यादा एक्साइट करने के लये एक पर एक फ्री टिकट का ऑफर भी शुरू कर रखा है.
बैड न्यूज फिल्म की एक टिकट खरीदे और एक फ्री में पाएं
जी हां, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ पर BOGO ऑफर चल रहा है. यानी एक टिकट खरीदने पर एक फ्री में दी जा रही है. यह तब शुरू हुआ जब बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस कर रही है. लेकिन करण चाहते हैं फिल्म शानदार और बम्पर कमाई करे. ऐसे में उन्होंने एकपर एक फ्री टिकट का ऑफर (BOGO Offer On Bad Newz Movie Ticket) शरू किया हुआ है.
Twice the entertainment and 3x the laughs with #BadNewz! 🤩
Unlock the fun offer by using the @bookmyshow code! 🍿IN CINEMAS NOW, book tickets now – https://t.co/6b14F1AA2o
(T&C APPLY) pic.twitter.com/B8LB2bVm8W— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 25, 2024
जाहिर है बैड न्यूज फिल्म में विक्की की एक्टिंग और तृप्ति डिमरी के साथ उनका रोमांस हर किसी को पसंद आ रहा है. यह जोड़ी कमाल कर रही और यही वजह है फिल्म का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ हो गया, तो वहीं एमी विर्क की कॉमेडी और उनका स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आ रहा. अगर आप भी इस फिल्म को एन्जॉय करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के साथ जाएँ और फ्री टिकट का ऑफर उठायें.