बॉलीवुड की दुनिया में कई सारी फिल्में बहुत महंगे बजट में बनती है। जो ज्यादा कमाई नहीं कर पाती हैं। पहले लोग फ्लॉप समझकर नजरअंदाज कर देते थे। लेकिन यह फिल्म फ्लॉप नहीं है। अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इन फिल्मों को भी हिट (Bollywood Hit Movies) कहा जा सकता है।
बैंग-बैंग
रितिक रोशन कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म बैंग-बैंग 160 करोड रुपए में बनाई गई थी। और फिल्में 191 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
कभी अलविदा ना कहना
मल्टीस्टारर फिल्म कभी अलविदा ना कहना है 62 करोड रुपए कमाए थे। उस फिल्म को बनाने के लिए 48 करोड रुपए लगे थे ।
जय हो
अभिनेत्री डेजी शाह ने सलमान खान के साथ फिल्म जय हो से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म को 102 करोड रूपए की लागत के साथ बनाया गया था और इस इस फिल्म ने 148 करोड रुपए का बिजनेस किया।
दिलवाले
2015 में दिलवाले से शाहरुख खान और काजोल ने दोबारा फिल्मी दुनिया में आई थी। फिल्म 160 करोड़ की लागत से बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 194 करोड रुपए कमाने में सफल भी हुई थी।
गब्बर इस बैक
अक्षय कुमार श्रुति हसन स्टारर फिल्म गब्बर इस बैक का बजट 79 करोड़ था और इस फिल्म में 117 करोड़ का व्यापार (Bollywood Hit Movies) किया था।
Ra One
130 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म Ra One में शाहरुख खान और करीना कपूर लीड रोल में थे। और इस फिल्म ने 153 करोड रुपए की कमाई की थी।