ये हैं बॉलीवुड के सुपरहीरोज, जिनको दर्शक देखना करते है बेहद पसंद

सुपर हीरो यह शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में थॉ’र. सुपरमैन, हल्क, स्पाइडरमैन, वंडर वुमन समेत कई सारे नाम आ जाते हैं। एक तरफ जहां सुपर पावर वाले सुपर हीरोस दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बैटमेन, आयरनमैन जैसे सुपर हीरोज भी बच्चों के फेवरेट है। वैसे तो सुपर हीरो वाली फिल्में (Bollywood super heroes) लोगों की काफी ज्यादा फेवरेट रहती है। फिल्म के निर्माता निर्देशक भी इसको अच्छे से समझते हैं लेकिन सुपर हीरो वाली फिल्में बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती।

हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड मैं भी कई सारी सुपर हीरोज फिल्में बनी है। हालांकि इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर और रितिक रोशन का नाम भी शामिल है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं अपने कुछ देसी सुपर हीरोज के बारे में।

अमिताभ बच्चन फिल्म शहंशाह

Amitabh bachchan as super hero

रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह। यह डायलॉग तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा। आपको बता दें कि अमिताभ की मूवी शहंशाह 1988 में आई थी. जिसमें वह पहली बार सुपर हीरो बने थे। फिर में अमिताभ ऐसे सुपर हीरो (Bollywood super hero) बने थे। जो शहर में बढ़ रहे अप’राधों को मिटाने का काम करता है। इस फिल्म में अमिताभ के पास कोई भी सुपर पावर तो नहीं थी लेकिन की खास पोशाक और जं’जीर वाले हाथ और रस्सी का इस्तेमाल ने उनको सुपर हीरो बनाने का काम किया था

रितिक रोशन फिल्म कृष

Bollywood super hero Krrishh

भारतीय सिनेमा के लिए कृष एक आईकॉनिक सुपर हीरो है। फिल्म कोई मिल गया वह सीक्वल थी। कृष की सफलता के बाद साल 2013 में इसका दूसरा पार्ट 2 रिलीज किया गया था। और दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को खूब प्यार किया था फिल्म कृष का किरदार निभा चुके ऋतिक रोशन को भी उनके दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

टाइगर श्रॉफ फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट

Flying jatt super hero

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बच्चों को खासा पसंद आई थी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ सुपर हीरो के किरदार में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में सुपरहीरो को अलग तरीके से प्रेजेंट किया गया था।

अनिल कपूर फिल्म मिस्टर इंडिया

Super Hero Mr India

मिस्टर इंडिया फिल्म को रिलीज हुए पूरे 33 साल हो चुके हैं। यह फिल्म एक भारतीय सुपर हीरो (Bollywood super hero) पर आधारित थी जिनके पास एक ऐसी घड़ी थी कि, वह घड़ी को लेकर कहीं भी गायब हो सकता था। फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। तो वहीं अभिनेता अमरीश पुरी विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे।

Leave a Comment